20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफ के साये में पढ़ने को मजबूर छापरथोरी विद्यालय के विद्यार्थी

40 साल पुराना भवन सभी कमरे जर्जरजयसमंद ब्लॉक के सेमाल पंचायत के छापरथोरी गांव के विद्यालय का मामला

2 min read
Google source verification
खौफ के साये में पढ़ने को मजबूर छापरथोरी विद्यालय के विद्यार्थी

खौफ के साये में पढ़ने को मजबूर छापरथोरी विद्यालय के विद्यार्थी

उदयपुर .अदवास . जयसमंद ब्लॉक के सेमाल ग्राम पंचायत के छापरथोरी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 40 साल पूर्व बना भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। विगत एक सप्ताह से बारिश के कारण लगातार प्लास्टर गिरने से यहां के विद्यार्थियों को बरामदे या खेल मैदान में पेड़ों की छांव में बैठाकर अध्ययन करवाना अध्यापकों की मजबूरी बन गया है।विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक 110 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संस्था प्रधान रोशन लाल ने बताया कि विद्यालय भवन पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है। बारिश के दिनों में सभी कमरों में पानी टपकता है। अब तो प्रत्येक कमरे में प्लास्तर भी गिर रहा है। जिसके कारण बालकों को पेड़ की छांव में बैठाकर पढ़ाई करवानी पड़ रही है। समस्या को लेकर विगत कई सालों से स्थानीय ग्राम पंचायत व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया। हाल ही में विद्यालय में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय भवन के लिए खूब घोषणा भी हुई, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय भवन की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है।

इनका कहनाविद्यालय भवन जर्जर हो चुका है। प्रतिदिन प्लास्टर गिर रहा है। बच्चों के यहां बैठने पर कोई हादसा होता है तो प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी।

- लोकेंद्र सिंह राजपूत, स्थानीय ग्रामीणगत वर्ष दो कमरों की मरम्मत करवाई है। आज मौके पर जाकर देखा तो विद्यालय के चार कमरे गिराने लायक है। पंचायत के पास इतना बजट नहीं है कि मरम्मत कराई जा सके। मैंने पंचायत समिति की साधारण सभा के माध्यम विद्यालय की दशा को लेकर अवगत करवाया है। स्थानीय पंचायत के पीआईओ को भी अवगत करवा दिया है।

- चंदा देवी मीणा, सरपंच सेमालविद्यालय के जर्जर भवन को लेकर एस्टीमेट बनाने के लिए पंचायत समिति की ओर से जेइएन को मौके पर भेजा। लेकिन एस्टीमेट अब तक पंचायत समिति नहीं पहुंचा। वापस मंगवाया जा रहा है। मौके पर पूर्व में भी शिक्षा अधिकारी को भेजा। अब और भेजा जा रहा है। बालकों को जर्जर विद्यालय भवन में नहीं बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।

- गंगाराम मीणा, प्रधान पंचायत समिति, जयसमंदआज ही मौके पर पंचायत समिति के जेइएन को भेजकर एस्टीमेट मंगवाया है। जर्जर भवन में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

- अशोक जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जयसमंद