15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्ड विलेज मेनार में पहली बार दिखा ब्लैक बिटर्न

पांच महीने पहले नजर आया चेस्टनट टेल्ड स्टार्लिंग

2 min read
Google source verification
बर्ड विलेज मेनार में पहली बार दिखा ब्लैक बिटर्न

बर्ड विलेज मेनार में पहली बार दिखा ब्लैक बिटर्न

मेनार. (उदयपुर).मेवाड़ में शीत प्रदेशों से प्रवासी पक्षियों के आने का क्रम जारी है । मेनार पक्षी विहार में सीजन की शुरुआत में ही सुखद तस्वीर नजर आई है। मेनार में ब्लैक बिटर्न पक्षी ने पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। संभवतया उदयपुर संभाग में पहली बार मेनार में ब्लैक बिटर्न पक्षी दिखाई दिया है। इस पक्षी को नैचर ट्रेल के दौरान पक्षीविद वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मृदुल वैभव ने अपने कैमरे में कैद किया। इस पक्षी को मेनार तालाब वेटलैंड कॉम्प्लेक्स के धंड तालाब स्थित महादेव मंदिर के पीछे जलीय घास में देखा गया तभी इसे कैमरे में कैद किया गया। यह पक्षी तालाब किनारे उगी थाईपा आदि जलीय घास में रहता है, जो आधी पानी और आधी बाहर होती है। उदयपुर संभाग क्षेत्र में कुल 5 तरह के बिटर्न पक्षी पाए जाते हैं, जिनमे 2 प्रवासी होते हैं । यैलो , सिनेमन, ब्लैक ये बिटर्न स्थानीय है, जो स्थानीय रूप से मूवमेंट करती है। वही लिटल और ग्रेट बिटर्न पक्षी प्रवासी है, जो विंटर में ही मुश्किल से दिखाई देते है। इसी दौरान चेस्टनट टेल्ड स्टार्लिंग पक्षी की आमद भी मेनार में दर्ज हुई है, लेकिन इसे देख पक्षीविद् भी आश्चर्य में थे कि आमतौर पर जनवरी-फरवरी माह में पलाश के फूल आते हैं तब इस पक्षी का आगमन होता है तभी इसे देखा जाता है लेकिन इस बार ये पक्षी करीब 5 महीने पहले ही दिखाई दिया । इस बार इसका जल्दी पहुंचना विचित्र घटना की तरह है इस पर सभी ने आश्चर्य किया है। ये पक्षी पलाश के फूलों से मकरंद ग्रहण करता है । इस प्रवासी पक्षी को झाड़ोल , कोटड़ा , फलासिया और गोगुंदा के अलावा रणकपुर क्षेत्र में विंटर माइग्रेशन के दौरान आसानी से देखा जा सकता है, जो पानी के किनारे उगी घास में दिखाई देता है ।

इनका कहना है

पूरे संभाग में बिटर्न पक्षी अक्सर कम दिखाई देते हैं। इनके विशेष तरीके से बैठने-छिपने के कारण ये आसानी से दिखाई नहीं देता। इनके उड़ने पर पंखों के रंग से इनकी उपस्थिति का अहसास होता है। प्रवासी पक्षी चेस्टनट टेल्ड स्टार्लिंग पक्षी, जो अमूमन जनवरी- फरवरी के समय दिखाई देता है, जो इस बार बहुत पहले पहुंच चुका है। यह पक्षी पलाश के फूलों के खिलने के वक्त नजर आता है ।

डॉ सतीश शर्मा, वन्य जीव विशेषज्ञ, उदयपुर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग