20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में उमड़े मेलार्थी, खरीदारी कर झूलों का उठाया लुत्फ

चामुंडा माता का विशाल पशुमेले का पांचवा दिन

2 min read
Google source verification
मेले में उमड़े मेलार्थी, खरीदारी कर झूलों का उठाया लुत्फ

मेले में उमड़े मेलार्थी, खरीदारी कर झूलों का उठाया लुत्फ

उदयपुर. मावली. कस्बे के विशनजी की छापर में नगरपालिका मावली की ओर से चल रहे चामुंडा माता के विशाल 43वें पशुमेले में बुधवार को मेलार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगरपालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मेले के पांचवे दिन कस्बे सहित क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से भी ग्रामीण पहुंचे। जिन्होंने मेले में डोलर, झूले, चकरी, नाव, ब्रेकडांस, सर्कस, मौत का कुंआ, रेल, मिक्की माउस, स्वीमिंग पूल में खूब आनंद उठाया। इधर, महिलाओं ने मनिहारी की दुकान पर खरीदारी की। पुरुषों ने भी जैकेट, स्वेटर सहित कपड़े खरीदें। खान-पान की दुकानों में भी मेलार्थियों की जमकर भीड़ पड़ी। साथ बढ़ती ठंड के चलते ऊनी वस्त्रों की भी खूब खरीदारी हुई। बुधवार को करवा चौथ पर्व होने के कारण रात 11 बजे बाद मेलार्थी पहुंचना शुरू हुए। मेले में सुरक्षा दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जा रही है। जहां मावली पुलिस के साथ अतिरिक्त जाप्ता भी मेले में तैनात होकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है। मेले का लाइव प्रसारण मेला परिसर एवं मावली मुख्य चौराहे पर किया जा रहा है। साथ ही बिजली एवं पानी की व्यवस्था नगरपालिका की ओर से की गई है। इधर, पशुमेले के तहत पशुपालक भी दिनभर पहुंच रहे है। जो अच्छी नस्ल के पशुओं की खरीदारी के लिए मोलभाव करते नजर आ रहे है। एक दिन पूर्व ही यहां एक पशुपालक ने अपने पशु को एक लाख 70 हजार रुपए में बेचा। मेले में ढ़ाई लाख रुपए दाम के कई मवेशी भी पहुंचे है।मावली मेले को 3 दिन बढ़ाया : नगरपालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र गुर्जर ने बताया कि देवगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में लगे मेले को 2-3 दिन बढ़ाने से मावली मेले में कई दुकानदार एवं झूले वाले देरी से पहुंचे। ऐसे में नगरवासियों की मांग पर मावली मेले को 3 दिन बढ़ाया गया है। अब मावली मेले का समापन 4 नवम्बर को होगा।