scriptलापता ढाई साल की मासूम नाले के पास सुरक्षित मिली | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

लापता ढाई साल की मासूम नाले के पास सुरक्षित मिली

पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने सुरक्षित ढूंढ निकाला
परिजनों ने ली राहत की सांस

उदयपुरDec 07, 2023 / 01:07 am

surendra rao

लापता ढाई साल की मासूम नाले के पास सुरक्षित मिली

लापता ढाई साल की मासूम नाले के पास सुरक्षित मिली

उदयपुर. झाड़ोल. जिले की झाड़ोल तहसील के राजपुरा गांव में खेलते वक्त घर के आंगन से लापता ढाई साल की मासूम बालिका को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार 9:00 बजे करीब एक नाले के पास सुरक्षित ढूंढ लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी अनुसार छातरड़ी गांव के राजपुरा निवासी ढाई वर्ष की भाविका पुत्री शंकर लाल गायरी सोमवार को घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। शाम करीब 5:00 बजे मासूम बच्ची गायब हो गई। परिजनों द्वारा तलाशने करने पर भी पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे गांव के आसपास के नदी- नालों- कुओ की तरफ भी तलाश किया, नहीं मिलने पर मंगलवार को पुलिस को सूचना दी। जिस पर झाड़ोल थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी लेकर उदयपुर की सिविल डिफेंस टीम को भी सूचित किया। मौके पर सिविल डिफेंस टीम भी पहुंची और मासूम को आसपास सभी जगह ढूंढा, मंगलवार देर रात तक सफलता नहीं मिली। इस पर बुधवार सुबह थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान मय जाप्ता एवं वन विभाग के रेंजर होरीलाल सैनी मय टीम मौके पर पहुंचे। जंगल की पहाड़ी पर इधर-उधर ढूंढ रहे थे तभी अचानक एक नाले के पास मासूम बच्ची के रोने की आवाज आई। जिस पर कांस्टेबल मुकेश नाथ मासूम बच्ची के पास पहुंचे। मुकेश नाथ सभी को सूचना देकर पहाड़ी से उतरे व मासूम बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर उपचार कराया गया। मासूम बच्ची एकदम स्वस्थ है। उपचार के बाद बच्ची परिजनो को सौंपी गई। मासूम बच्ची लापता होने पर कई पहुलों पर जांच भी की गई। वन्य जीव के पद चिन्हों ने भी वन विभाग को चौंका दिया था, क्योंकि राजपुरा के जंगल में पैंथर का आतंक है।

Hindi News/ Udaipur / लापता ढाई साल की मासूम नाले के पास सुरक्षित मिली

ट्रेंडिंग वीडियो