19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां वैष्णो देवी मंदिर से उदयपुर पहुंची पवित्र ज्योत, आज सर्व समाज कर सकेगा दर्शन

- कल नवनिर्मित वैष्णो देवी मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा - पवित्र ज्योत की निकाली जाएगी शोभायात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
मां वैष्णो देवी मंदिर से उदयपुर पहुंची पवित्र ज्योत, आज सर्व समाज कर सकेगा दर्शन

मां वैष्णो देवी मंदिर से उदयपुर पहुंची पवित्र ज्योत, आज सर्व समाज कर सकेगा दर्शन

उदयपुर. बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में पवित्र अखंड ज्योति 3 मार्च को आएगी। इसकी तैयारी को लेकर शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में बैठक रखी गई। पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि मीरा किशन दरबार ट्रस्ट द्वारा उदयपुर- नाथद्वारा रोड पर मां वैष्णोदेवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 3 मार्च को होगी, इसके लिए मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा जम्मू से पवित्र अखंड ज्योत सड़क मार्ग से शुक्रवार शाम को शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर पहुंची। इस पवित्र ज्योत का समाजजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक किए जा सकेंगे दर्शन

पंचायत महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि इस पवित्र अखंड ज्योत के शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में शनिवार को सुबह 9 से रात 9 बजे तक सर्व समाज के दर्शन के लिए रखा जाएगा, इसमें आने वाले सभी भक्तजनों के लिए माता की चुनरी, फल आदि प्रसाद की व्यवस्था सनातन धर्म सेवा समिति व बिलोचिस्तान पंचायत द्वारा की गई है। मंदिर में शनिवार शाम को महिलाओं द्वारा भजन, कीर्तन होगा। सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि अखंड ज्योत के लिए सनातन मंदिर को सजाया गया है व रोशनी की गई है। यह आने वाले भक्तों के लिए सभी व्यवस्थित दर्शन हो उसकी व्यवस्थाएं की गई हैं। 3 मार्च को सुबह 9 बजे सनातन मंदिर से पवित्र अखंड ज्योत जगदीश मंदिर के लिए धूमधाम से रवाना होगी, जिसमें सभी श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान नानकराम कस्तूरी, अशोक खथूरिया, बलदेव तलदार, मोहन तलरेजा ,हनी तलरेजा ,विजय आहुजा, विकी थदवानी, कमल, सोनू तलरेजा, गुरमुख कस्तूरी, नीरज मथरेजा, मुकेश वाधवानी ,होलाराम आदि मौजूद रहे।