भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में शनिवार सुबह शुरू हुआ। प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि अधिवेशन में देश के 100 जिलों में जल संवर्धन का एमओयू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मूल्यवर्धन शिक्षा का स्केल तैयार करना तथा सामाजिक क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मंथन होगा। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आदि मौजूद हैं। उद्घाटन सत्र के बाद जलसंवर्धन, मूल्यवर्धन शिक्षा के सत्र हुए, जबकि शाम को वाटर रैली तथा रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी।