
सांसद अर्जुनलाल मीणा
उदयपुर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबधी स्थायी समिति में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा का मनोनयन किया गया है। मीणा पूर्व में भी इस कमेटी के सदस्य रहे हैं। समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। सांसद मीणा ने बताया कि आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) अभी तक राजस्थान में लागू नहीं की गई हैं जिससे राज्य की जनता इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं यह बात बैठक में रखी जाएगी। सांसद ने कहा कि बैठक में इस विषय को भी रखा जाएगा कि उदयपुर में भी निजी मेडिकल कॉलेजों, निजी हॉस्पिटलों ने रियायती दरों पर सरकार से जमीनें तो ली लेकिन बी.पी.एल. परिवारो का रियायती दरों या मुफ्त उपचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि गरीब एवं आदिवासी लोगों से निजी मेडिकल कॉलेज व हास्पीटलों में उपचार शुरू होने से पहले ही मोटी रकम वसूली जा रही है, रुपए जमा नहीं होने पर इलाज तक चालू नहीं किया जाता हैं जिसस कई बार मरीज की मौत तक हो जाती हैं।
Updated on:
08 Oct 2020 07:06 pm
Published on:
08 Oct 2020 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
