
काम चोरी कर निगम से उठा रहे थे पैसा, पकड़ में आते ही मचा हडक़म्प
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
नगर निगम उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने लगातार दो दिनों तक विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें दूधतलाई व गुलाबबाग में 21 श्रमिक कम मिले। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने लगातार शुक्रवार व शनिवार को दूधतलाई स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क, एकलव्य पार्क, माणिक्य लाल वर्मा पार्क तथा गुलाबबाग का निरीक्षण किया। उन्हें वहां पर 48 श्रमिक की जगह 21 ही मिले। श्रमिकों की संख्या कम मिलने पर समिति अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित ठेकेदार को बुलाकर कारण स्पष्ट करने को कहा, ठेकेदार द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। समिति अध्यक्ष ने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही निगम के संबंधित अधिकारी को ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। त्रिवेदी ने मौके पर अनुपस्थित मिले श्रमिकों की हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की एवं वेतन में कटौती की निर्देश दिए। समिति अध्यक्ष द्वारा घटना की संपूर्ण जानकारी निगम उप महापौर पारस सिंघवी को दी जिस पर सिंघवी द्वारा भी इसमें कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।त्रिवेदी ने बताया कि निगम ने दूधतलाई के तीनों गार्डन व गुलाबबाग में कुल 48 श्रमिकों की नियुक्ति कर रखी है। प्रति श्रमिक सरकार के तय मानदेय अनुसार उन्हें 276 प्रतिदिन मजदूरी को भुगतान किया जाता है। इन श्रमिकों का काम पार्क की साफ सफाई, कटाई व नए पौधे लगाने का काम है।
---
अब घर.घर में उपलब्ध होंगे फाइबर गैस सिलेंडर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने घरेलू गैस के फाइबर निर्मित सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाए है। वर्तमान में 5 और 10 किलो वजन में उपलब्ध है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इन सिलेंडरों की लॉचिंग की। इस अवसर पर अम्बामाता गैस सर्विस से डॉ.सुनील जोशी,मुकेश गैस से मुकेश दुमाला, इंडियन ऑयल के मैनेजर मनोज मीणा आदि उपस्थित थे।
Published on:
18 Jan 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
