23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

उदयपुर में नए कलक्टर मीणा ने किया ज्वॉइन, बताई प्राथमिकताएं

चित्तौड़गढ़ जिले से स्थानांतरित होकर आए ताराचंद मीणा ने निवर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा से लिया चार्ज

Google source verification

सोमवार सुबह सवा दस बजे यहां कलक्टरी में नए जिला कलक्टर ने ज्वॉइन कर लिया। चित्तौड़गढ़ कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर आए ताराचंद मीणा ने निवर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा से चार्ज लिया। यहां कलक्टरी में मीणा का स्वागत किया गया। उनको देवड़ा ने कुर्सी संभलवाते हुए शुभकामनाएं दी। बाद में एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने भी गुलदस्ते देकर मीणा की अगवानी की।
पत्रकारों से पहली मुलाकात में मीणा ने कहा कि इस समय उनकी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को लेकर काम करना ही है, इसमें संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना से लेकर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करना है। इसके अलावा वे स्वायत शासन विकास विभाग में रहे है तो उसको लेकर भी यहां स्थानीय निकायों में बेहतर काम किया जाएगा।

उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा मूल पाली के है और वे पहले डीएलबी में डायरेक्टर थे 2011 में तब उनका उदयपुर की स्थानीय निकायों से लगातार संवाद होता था और वे यहां आए भी थे। यह संयोग है कि इससे पहले देवड़ा भी चित्तौड़ से उदयपुर आए और इस बार मीणा को कलक्टर बनाया तो वे भी चित्तौडगढ़़ कलक्टर के पद से ही यहां स्थानांतरित हुए है।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा के हुए तबादलों में उदयपुर व राजसमंद के जिला कलक्टर बदल दिए गए है। चित्तौडगढ़़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को उदयपुर में कलक्टर लगाया है तो उदयपुर में लगे आईएएस नीलाभ सक्सेना को राजसमंद कलक्टर लगाया।
कार्मिक विभाग ने मीणा को उदयपुर में कलक्टर लगाया है। उदयपुर कलक्टर चेतन देवड़ा को आबकारी आयुक्त बना दिया तो यहां इसी पद पर लगे डा. जोगाराम को जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग में शासन सचिव लगा दिया है। राजसमंद कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को नागौर कलक्टर लगाया है।