20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर निगम ने दी पार्षदों को नसीहत, कहा टोल फ्री पर ही दर्ज करवाओ शिकायत

उदयपुर. नगर निगम के पार्षदों को सीख दी जा रही है कि वे निगम में शिकायत दर्ज नहीं करवा कर टोल फ्री नंबर पर ही फोन घनघनाए।

2 min read
Google source verification
udaipur nagar nigam

उदयपुर . शहर में दीपावली से पहले डिवाइडरों पर तो रंग-रोगन का काम शुरू हो गया लेकिन रात के समय मोहल्लों व कॉलोनियों में बंद स्ट्रीट लाइट से पसरे सन्नाटे से लोग परेशान हैं। पार्षदों से लेकर आमजन तक का कहना है कि नवरात्र के समय जहां जगह-जगह रोशनी की जा रही है वहीं स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है। इधर, नगर निगम के पार्षदों को सीख दी जा रही है कि वे निगम में शिकायत दर्ज नहीं करवा कर टोल फ्री नंबर पर ही फोन घनघनाए।

शहर के कई वार्डों से सबसे ज्यादा शिकायतें इन दिनों स्ट्रीट लाइट को लेकर सामने आ रही है। नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर हो, सीधे पार्षद के पास हो या निगम के हेल्प लाइन नंबर पर, सब जगह पर स्ट्रीट लाइट की शिकायतें ज्यादा हैं। आम लोगों का कहना है कि शिकायतें दर्ज करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है। पिछले दिनों तो सुंदरवास में भाजपा के पार्षद को लोगों ने घेर लिया था। बात बिगड़ी तो दो दिन में ही समस्या का समाधान कर दिया था लेकिन उससे पहले कोई सुनने वाला नहीं था।

विद्युत समिति की ओर से पार्षदों को सीधे निगम में शिकायत दर्ज कराने की बजाय टोल फ्री पर शिकायत दर्ज कराने के सुझाव पर कुछ पार्षदों ने नाराजगी जताई और कहा कि वे निगम की बजाय टोल फ्री पर शिकायत कराने का काम करेंगे तो फिर उसके लिए उनकी जरूरत क्या है। शिकायत तो जनता ही दर्ज करवा देगी। टोल फ्री पर दर्ज समस्या का समाधान नहीं होता है तब लोग पार्षद को ही कोसते हैं।

स्ट्रीट लाइट में यह सब दिक्कतें
शिकायत दर्ज होने के बाद भी निस्तारण में समय लगता है जिससे अंधेरा पसरा रहता है।
2. जिनका समाधान हो जाता है वहां पर समस्या कुछ ही दिनों में वापस हो जाती है।
3. कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां लम्बे समय से रात को अंधेरा और दिन में उजाला रहता है।

हेल्पलाइन पर दर्ज 157 शिकायतों को देखा। उनका निस्तारण तक नहीं हुआ। रजिस्टर में कॉलम खाली है। निस्तारण होते ही कॉलम में लाल क्रॉस होता है। शहर की स्थिति खराब है। मेरे वार्ड में 30 से ज्यादा रोड लाइट बंद है। भाजपा के कई पार्षद परेशान हैं लेकिन पार्टी के डर से बोल नहीं रहे। लोग रोज तंग कर रहे है। स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम को गंभीर होना चाहिए।
मोहसिन खान, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम

दस दिन का रिपोर्ट कार्ड
11 से 22 सितंबर तक
263 हेल्पलाइन पर कुल शिकायतें दर्ज
156 शिकायतें सर्वाधिक बिजली की
(जैसा की नेता प्रतिपक्ष ने बताया)