मो.इलियास/प्रमोद सोनी उदयपुर. मंथली बंधी लेकर एवजी सफाईकर्मियों का भंडाफोड होने के बाद गुरुवार सुबह अचानक महापौर चन्द्रसिंह कोठारी स्वास्थ्य अधिकारी के साथ वार्ड दौरे पर निकल पड़े। भट्टियानी चौराहे की आशापाला की गली में उन्होंने एक एवजी महिला सफाईकर्मी को पकड़ लिया। रानी नाम की इस महिला ने बताया कि वह सुबह के समय रईसा नाम की महिला सफाईकर्मी के एवज में काम करने के लिए वार्ड में आती है। करीब तीन से चार घंटे के एवज में काम के लिए रईसा उसे तीन हजार रुपए माहवार देती है। महापौर ने हाथोंहाथ स्थायी महिला सफाईकर्मी रईसा की अनुपस्थिति दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए। गौरतलब कि चार दिन पहले एसीबी ने घंटाघर क्षेत्र में सफाईकर्मी शबनम से मंथली बंधी लेते हुए जमादार मकबूल हुसैन व सफाईकर्मी मुश्ताक अहमद को पकड़ा था।
READ MORE : ब्लू व्हेल के बाद अब ‘मोमो चैलेंज’ गेम की दहशत…मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद राजस्थान पत्रिका ने सिलसिलेवार खबरे प्रकाशित की जिसमें जमादार द्वारा बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आने वाले कार्मिकों के बनाए गए कार्ड से इस खेल का खुलासा हुआ था। जमादार कार्ड वाले कर्मचारियों के कार्ड अपने पास ही रखकर बायोमेट्रिक में उपस्थिति दर्ज करते हुए मंथली बंधी ले रहे थे। एसीबी की कार्रवाई की सत्यापन पुष्टि में भी इसका खुलासा हुआ कि इस बंधी का हिस्सा ऊपर तक पहुंचता है।