19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयार है उदयपुर-नायडू

- विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने ली तैयारी बैठक

2 min read
Google source verification
जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयार है उदयपुर-नायडू

जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयार है उदयपुर-नायडू

जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे। नायडू ने उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारियों के अंतिम चरण का जायजा लिया और कहा कि जी-20 शेरपा की पहली बैठक के लिए उदयपुर पूरी तरह तैयार है। संयुक्त सचिव नगराज नायडू, ने संभागीय आयुक्तालय में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट तथा जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जी 20 के संभागियों के लाइजनिंग अधिकारियों एवं स्थानीय जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर तैयारियां की समीक्षा की। इस दौरान समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों ने अपने दायित्व और तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

-----

रंग लाई है टीम उदयपुर की मेहनत

नायडू ने कहा कि टीम उदयपुर की मेहनत रंग लाई है, इस आयोजन के लिए वृहद स्तर पर की गई तैयारियों के लिए उन्होंने राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जी-20 प्रेसिडेंसी इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयार है, उदयपुर में होने वाला यह इंटरनेशनल आयोजन बेंचमार्क सेट करेंगा।

------

शेरपा बैठक की सफलता से मिसाल बनेगा उदयपुर

नायडू ने कहा कि जी-20 इंटरनेशनल समिट की शुरूआत उदयपुर से होना गौरव की बात है और इस आयोजन के लिए उदयपुर एक टेम्पलेट बनेगा और आगामी वर्ष में होने वाली 50 शहरों में होने वाली जी-20 बैठकों के लिए उदयपुर एक मिसाल बनेगा। नायडू ने कहा कि यह एक माइल्डस्टोन इवेंट है। यहां से हमारी जी-20 प्रेसीडेंसी को आगामी आयोजन के लिए दिशा मिलेगी।

-----

बेहद खूबसूरत बन गया है उदयपुर

नायडू ने कहा कि जी-20 आयोजन को लेकर उदयपुर की खूबसूरती बढ़ गई है। एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों को आकर्षक रूप दिया है। साथ ही उन्होंने शहरवािसयों से उम्मीद की है कि विदेश भर में जो डेलीगेट्स यहां आने वाले है उनके स्वागत सत्कार में आप भी सहयोग दे और मेहमान यहां से बेहतर छवि लेकर जाए।

लाइजन ऑफिसर समन्वय स्थापित किया जाए।

-----

बैठक के दौरान नायडू ने जिला प्रशासन के लाइजन अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और शेरपा बैठक के दौरान उनके दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बैठक आयोजन में प्रोटोकॉल के साथ ही समय की पाबंदी और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखे। हर परिस्थिति में उच्चाधिकारियों और अतिथियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दायित्वों को अंजाम दिया जाए।

बैठक दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए उदयपुर तैयार है और लेकसिटी दुल्हन की तरह सज चुकी है। सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और जी-20 शेरपा बैठक का सफल आयोजन कर उदयपुर विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचाना बनाएगा।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। वही अन्य अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिऐ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम और समस्त लाइजनिंग ऑफिसर मौजूद रहे।