
gulabbag bird park
उदयपुर घूमने वालों के लिए एक और नया पर्यटन डेस्टिनेशन तैयार हो चुका है। पर्यटकों के लिए अब इस नए केन्द्र को जल्द खोला जाएगा। इसका शुभारंभ 12 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों शुभारंभ प्रस्तावित है।
उदयपुर शहर के गुलाबबाग में बने बर्ड पार्क का शुभारंभ 12 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। पार्क को लेकर वन विभाग दिन-रात तैयारियों में जुटा है। पहले यह कार्यक्रम 22 मई को प्रस्तावित किया जा रहा था लेकिन कांग्रेस के नव संकल्प शिविर की तैयारियों के दौरान ही सीएम की उदयपुर यात्रा के बीच ही यह कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जल्द गुलाबबाग परिंदों की चहचहाहट से गूंजेगा।
बर्ड पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डा. अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमरीकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे। इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा जाएगा। इसमें मकाऊ, काकाटू, सन कोंनुअर, सेनेगल पैरेट, बैरा बैंड पैराकीट, रोक पेब्लर, किम्सन बिग, पिंक कुर्क, सेनेगल फायर, फिंच, रेड चिकड़ कार्डन ब्लू, ब्लेक रम्पड वैक्स बिल, ग्रीन मुनिया आदि की अटखेलियां पर्यटक करीब से देख सकेंगे। इसी प्रकार रोज रिंग पैराकीट, एलम्जैडिया पेरेट, प्लम हैडेड पैराकीट, मोर, ग्रैलेग गूज, अमेरिकन पकिन, सिल्वर फिजेंट व एमू शामिल है।
12 पिंजरों में दिखेंगे परिंदें
डा. ऊंचोई ने बताया कि बर्ड पार्क गुलाबबाग में 12 एक्जीबिट्स यानि पिंजरें बनाए गए हैं, जिनमें असोर्टेंट पैराकिट, ईमु, ग्रीन मुनिया, लेसर पैसेराइन, ओस्टरीच, बार्न आउल, मकाउ, ककाटू प्रजातियों के पक्षियों को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक 5 पिंजरों में पक्षियों की शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वहीं शेष पिंजरों में पक्षियों को सोमवार तक शिफ्ट कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक होर्नबिल एन्क्लोजर, 3 गैलीफोर्म एन्क्लोजर, वल्चर एन्क्लोजर, एक्वाटिक बर्ड एन्क्लोजर का कार्य बर्ड पार्क निर्माण के द्वितीय चरण में बजट उपलब्ध होते ही करवा दिया जाएगा। बर्ड पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए किचन, हॉस्पिटल, टिकट काउंटर के कार्य भी किये गए हैं। पार्क 11.49 करोड़ की लागत से बना है।
Published on:
09 May 2022 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
