21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य का उत्तरायण शुरू, मंदिरों में हुए दानपुण्य

मकर संक्रांति पर मोहल्लों और बाग बगिचों में रही सितोलियां, मारदड़ी की गूंज

less than 1 minute read
Google source verification
सूर्य का उत्तरायण शुरू, मंदिरों में हुए दानपुण्य

सूर्य का उत्तरायण शुरू, मंदिरों में हुए दानपुण्य

उदयपुर. दानपुण्य के महापर्व मकर संक्रांति पर शहर में कई आयोजन हुए। इस पर्व पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने देवदर्शन करने के साथ ही दिल खोलकर दान दिए। अलसुबह से याचकों के दल घरों के बाहर आवाज लगाते दिखाई दिए। इधर लोगों ने गलियों और पार्क में पारंपरिक खेलों के साथ ही अन्य खेलों का लुत्फ उठाया।

शहर के जगदीश मंदिर, श्रीनाथजी की हवेली, अस्थल मंदिर, बाईजीराज कुंड के साथ ही अन्य मंदिरों पर भगवान को विशेष शृंगार धराया गया। इस दिन तिल से बने व्यंजनों के साथ ही खींच, थेपले आदि का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन करने के साथ ही बाहर बैठे याचकों को अन्न, वस्त्र, पानी के पात्र, सब्जियां, तिल के व्यंजन आदि दान दिए। जगदीश मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। श्रीनाथ जी की हवेली में ठाकुरजी को छिट वस्त्र का विशेष शृंगार धराया गया। मखमल की गेंद और खेल के साधन सजाए। श्रद्धालुओं ने दानपुण्य के साथ गौदान भी किया।