
Post offices
उदयपुर. पोस्ट ऑफिस के उपभोक्ताओं को पांच दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। सभी पोस्ट ऑफिस में रह-रहकर सर्वर डाउन होने और नेट की स्पीड कम होने की समस्या आ रही है।
जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस से राशि निकालने, जमा करवाने, पासबुक में इंट्री करवाने सहित सभी कामों पर इसका असर पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के सर्वर और नेट को देखने वाली निजी सेवा प्रदाता कंपनी ने गत रविवार को मैंटेनेंस किया था। इसके बाद से सर्वर लगातार डाउन और अप हो रहा है। बीच में दो दिन सर्वर ने काम किया था। इससे उपभोक्ताओं के कुछ काम हुए। इसके बाद फिर से सॉफ्टवेयर और सर्वर की समस्या परेशान करने लगी। कर्मचारियों ने बताया कि नेट और सॉफ्टवेयर सुबह थोड़ी देर चलता है। दोपहर में बंद हो जाता है और शाम को पुन: चलता है। इस संबंध में उदयपुर प्रवर अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।
-----
प्रभावित हो रही डाक व्यवस्था
सर्वर अप-डाउन होने और नेट की स्पीड कम आने से डाक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इससे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल चढ़ाने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में जरूरी डाक के लिए भी लोगों को एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भटकना पड़ रहा है।
----------
ब्याज बढ़ने से बढ़ा रुझान
1 जनवरी से पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों का रुझान इनमें निवेश के लिए बढ़ा है। उपभोक्ताओं में अधिकतर बुजुर्ग है। जो योजनाओं में निवेश करते हैं। सर्वर डाउन होने और नेट की स्पीड कम होने पर उन्हें काफी परेशानी होती है।
Published on:
19 Jan 2023 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
