20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महावीर जयंती पर होंगे दस दिवसीय आयोजन

-तैयारियों को लेकर सकल जैन समाज की बैठक सम्पन्न- शहर में निकलेगी शोभायात्रा एवं वाहन रैली

2 min read
Google source verification
महावीर जयंती पर होंगे दस दिवसीय आयोजन

महावीर जयंती पर होंगे दस दिवसीय आयोजन

उदयपुर. सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद की ओर से भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक हुई। बैठक में इस बार दस दिवसीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया। ये आयोजन 25 मार्च से 3 अप्रेल तक चलेंगे।
आयड़ स्थित श्री जैन तीर्थ के आत्म वल्ल्भ आराधना भवन में रविवार को महावीर जैन परिषद की ओर से बैठक हुई। अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने की। उन्होंने बैठक में 10 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि समारोह का आगाज 25 मार्च को हृदय रोग परामर्श शिविर से होगा तथा समापन 3 अप्रेल को शोभायात्रा से होगा।
बैठक में कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, विनोद भोजावत, शांतिलाल नागदा, प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, आरसी मेहता, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, दीपक सिंघवी, देवेन्द्र छाप्या, सुभाष कोठारी, प्रकाश कोठारी, सुमतिलाल जैन, राकेश नंदावत, विनोद भोजावत, ब्रजमोहन अग्रवाल, किरण जैन, जय चौधरी, तनीषा जैन, यश परमार, वैभव भण्डारी आदि मौजूद थे।
16 मार्च को भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सवमेवाड़ युवा संस्थान के जिनेन्द्र वाणावत ने बताया कि 16 मार्च को सुबह 7 बजे जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।
वाहन रैली में होंगे 1500 से अधिक दुपहिया वाहन
भारतीय जैन संघटना यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि 3 अप्रेल को निकाली जाने वाली वाहन रैली में 1500 से अधिक दुपहिया वाहन पर 3 हजार से अधिक युवक व युवतियां हाथों में जैन ध्वज लेकर शामिल होंगे।

ये होंगे दस दिवसीय आयोजन
● 25 मार्च को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर में अहमदाबाद के डॉ. अनिल जैन व उनकी टीम नि:शुल्क परामर्श देगी।
● 26 मार्च साइक्लोथोन होगा, इसमें राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण व भगवान महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिकता के संदेशों से सुसज्जित साइकिल पर समाज के युवक-युवतियां, महिलाएं और पुरुषों संदेश देंगे।
● 27 मार्च को प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव से 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिता पर विचार गोष्ठी होगी। इसमें डॉ. तृप्ति जैन, एचओडी जेनोलॉजी विभाग, जैन इन्टरनेशनल एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा गोष्ठी में विशेष जानकारी दी जाएगी।
● 28 मार्च को सकल जैन समाज की विभिन्न महिला संगठनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
● 29 मार्च को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में सेवा कार्य किए जाएंगे।
● 30 मार्च को 24 तीर्थंकरों पर समाज की महिलाओं के 24 ग्रुप द्वारा जैन गरबा होगा।
● 31 मार्च को नमस्कार महामंत्र जाप एवं 1008 दीपों से महाआरती होगी।
● 1 अप्रेल को भक्ति संध्या होगी। इसमें गीतकार विपिन पोरवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे।
● 2 अप्रेल को अहिंसा मैराथन के साथ ही 3 अप्रेल को श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक दिवस पर शोभायात्रा एवं वाहन रैली निकाली जाएगी।