2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकोदड़ा का 100 एमसीएफटी पानी 2-2 फीट बढ़ाएगा पिछोला-फतहसागर का जलस्तर

इंफो... - 139 एमसीएफटी पानी वर्तमान में आकोदड़ा में- 06 दिन में खाली होगा बांध - 100 एमसीएफटी पानी आएगा दोनों झीलों में- 39 एमसीएफटी पानी होगा वाष्पीकरण

less than 1 minute read
Google source verification
आकोदड़ा का 100 एमसीएफटी पानी 2-2 फीट बढ़ाएगा पिछोला-फतहसागर का जलस्तर

आकोदड़ा का 100 एमसीएफटी पानी 2-2 फीट बढ़ाएगा पिछोला-फतहसागर का जलस्तर

उदयपुर. देवास द्वितीय चरण के आकोदड़ा बांध का गेट बुधवार को खाेला गया। इस बांध का करीब 16 किलोमीटर का सफर करता हुआ पिछोला झील में पहुंचना शुरू हो गया। इससे पिछोला और फतहसागर का जलस्तर बढ़कर 8.5 फीट हो जाएगा।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता निर्मल मेघवाल ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे आकोदड़ा बांध का गेट खोला गया। शाम तक धीरे-धीरे गेज बढ़ाकर एक फीट कर दिया गया। इस बांध का पानी 11.5 किलोमीटर की टनल से होता हुआ कोडि़यात िस्थत टनल के आउटलेट पर निकला। इसके आगे करीब 5 किलोमीटर का सफर करते हुए पिछोला झील में समाहित होने लगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बांध में 139 एमसीएफटी पानी है। जो करीब पांच से छह दिन में पूरा खाली होगा। 39 एमसीएफटी पानी के वाष्पीकरण की संभावना है। ऐसे में बांध से करीब 100 एमसीएफटी पानी पिछोला और फतहसागर में पहुंचेगा।

दो फीट खोले लिंक नहर के गेट
सिंचाई विभाग ने कुछ दिनों पूर्व पिछोला-फतहसागर लिंक नहर का गेट 4 इंच खोला था। इससे फतहसागर का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा। बुधवार को लिंक नहर का गेट दो फीट खोल दिया गया है। बुधवार को पिछोला का जलस्तर 6.9 और फतहसागर का जलस्तर 6.4 फीट था।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग