
आकोदड़ा का 100 एमसीएफटी पानी 2-2 फीट बढ़ाएगा पिछोला-फतहसागर का जलस्तर
उदयपुर. देवास द्वितीय चरण के आकोदड़ा बांध का गेट बुधवार को खाेला गया। इस बांध का करीब 16 किलोमीटर का सफर करता हुआ पिछोला झील में पहुंचना शुरू हो गया। इससे पिछोला और फतहसागर का जलस्तर बढ़कर 8.5 फीट हो जाएगा।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता निर्मल मेघवाल ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे आकोदड़ा बांध का गेट खोला गया। शाम तक धीरे-धीरे गेज बढ़ाकर एक फीट कर दिया गया। इस बांध का पानी 11.5 किलोमीटर की टनल से होता हुआ कोडि़यात िस्थत टनल के आउटलेट पर निकला। इसके आगे करीब 5 किलोमीटर का सफर करते हुए पिछोला झील में समाहित होने लगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बांध में 139 एमसीएफटी पानी है। जो करीब पांच से छह दिन में पूरा खाली होगा। 39 एमसीएफटी पानी के वाष्पीकरण की संभावना है। ऐसे में बांध से करीब 100 एमसीएफटी पानी पिछोला और फतहसागर में पहुंचेगा।
दो फीट खोले लिंक नहर के गेट
सिंचाई विभाग ने कुछ दिनों पूर्व पिछोला-फतहसागर लिंक नहर का गेट 4 इंच खोला था। इससे फतहसागर का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा। बुधवार को लिंक नहर का गेट दो फीट खोल दिया गया है। बुधवार को पिछोला का जलस्तर 6.9 और फतहसागर का जलस्तर 6.4 फीट था।
Published on:
31 May 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
