
लेकसिटी में तरसाते मेघ ऐसे बरसे कि सडक़ें पानी से तर-तर, घरों-दुकानों में भरा पानी
उदयपुर . जिले में मानसून monsoon rain in udaipur के दूसरे चरण में पहली बार गुरुवार को इंद्रदेव लेकसिटी पर मेहरबान हुए। मेघ गर्जना और कौंधती बिजलियों के साथ रात को झमाझम बारिश हुई। जिले में हर तरफ अच्छी बरसात से लोगों का मन हर्षा उठा। झीलों के कैचमेंट नाई में रात ११ बजे तक 16 मिलीमीटर बारिश हुई। शाम से देर रात को हुई बारिश से जलाशयों में पानी की आवक शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। शहर में देर रात तक तेज बारिश हुई, कई इलाकों में पानी भर गया तो कई इलाके अंधेरे में डूब गए। बापू बाजार, अशोकनगर जैसे इलाकों में पानी ही पानी होने से रात को गुजर रहे वाहन पानी में ही बंद हो गए।
मौसम विभाग IMD के अनुसार अगले दो दिनों में मेवाड़-वागड़ में अच्छी बारिश की संभावना है। इससे पहले दिन में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। शहर में दिनभर में ९ मिलीमीटर बरसात ही थी। बाद में रात को तेज बारिश से नाले उफन पड़े और सडक़ों पर पानी ही पानी हो गया।
बंगाल से आगे बढक़र छाया मानसून
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन में मेवाड़-वागड़ में अच्छी बरसात होगी। कुल जिलों में खण्ड बारिश के भी आसार है। भूगोलविद् प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और पूर्वी घाटों से मानसून आगे बढऩे लगा है जिससे बरसात शुरू हुई है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में बना मानसून का परिसंचरण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश करेगा। जिले भर में शुरु हुई बारिश का यह दौर जारी रहने पर जलाशयों में आवक शुरू होगी।
सभी को उम्मीद झमकर बरसे बादल
अब तक हुइ्र हल्की और खण्ड वृष्टि के रात को हुई बारिश से हर व्यक्ति उम्मीद कर रहा हैं कि बादल जमकर बरसे। शहर की झीलों के कैचमेंट नाई, बूझड़ा, कोटड़ा-झाड़ोल में बरसात अच्छी होगी तभी झीलें लबालब हो पाएंगी। उदयपुर में इस मानसून में अब तक ३३० मिमी बरसात हो चुकी है। सिंचाई विभाग के अनुसार गुरुवार शाम तक उदयसागर पर ४ एवं वल्लभनगर, बागोलिया तालाब पर ५ मिमी बरसात हुई थी।
दक्षिणी सुंदरवास में लोगों के घरों में घुसा पानी
दक्षिणी सुंदरवास में लोगों की रात की नींद उड़ गई। करीब पौने बारह बजे यहां के ३० से ३५ घरों में बारिश पानी घुस गया। एेसे में लोगों ने घरों से पानी को निकालने के लिए मशक्कत की। बारिश के दौर के साथ ही घरों में भी पानी अधिक भरने लगा।
पार्षद के घर में भी घुसा पानी
बारिश के दौरान दक्षिणी सुंदरवास में मौजूद घरों में पानी घुसने की समस्या पुरानी है। प्रतापनगर क्षेत्र से आने वाला पानी मुख्य मार्ग पर दरोली हाउस से कैलाश पान तक नाला नहीं होने से दक्षिणी सुंदरवास में घुसता है। मेरे स्वयं के मकान में भी पानी घुस गया है। मैं गत ५ वर्ष से हर वर्ष नगर निगम के अधीशाषी अभियंता मुकेश पुजारी को इस समस्या के समाधान के लिए कह रहा हूं, लेकिन इसके समाधान को लेकर वे गंभीर नहीं है।
- वेणीराम सालवी, पार्षद
बारिश से गिरा पेड़
बारिश के चलते शहर के कई ईलाकों में पेड़ गिर गए। इससे कुछ जगह यातायात भी प्रभावित हुआ। टीआरआई परिसर से पेड़ सडक़ पर आ गिरा। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हुई।
बार-बार गुल हुई बिजली
बारिश होने के साथ ही बिजली गुल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में रह-रहकर बिजली गुल होने लगी। हालाकी कुछ ही देर में पुन: बिजली शुरू भी होती रही। इधर कुछ जगह देर रात तक बिजली बंद रही। एेसे में उमस से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सडक़ें बनी तलैया
कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होने से शहर की सडक़ें तलैया बन गई। देहलीगेट, उदियापोल, सूरजपोल, बापूबाजार, अमल का कांटा, हाथीपोल, गुलाबबाग रोड, कालाजी-गौराजी, बड़ा बाजार, तीज का चौक, हिरण मगरी, बसंत विहार, बोहरा गणेशजी, मल्लातलाई चौराहा, यूआईटी पुलिया, सुखाडि़या सर्किल सहित शहर की अधिकांश सडक़ों पर पानी भर गया।
वाहन बंद खींचकर निकाला बाहर
सडक़ों पर पानी भरा होने से इसमें होकर गुजर रहे वाहन बंद हो गए। एेसे में वाहन चालकों को इन्हें खींचकर पानी से बाहर लाना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई। हर कुछ दूरी पर सडक़ों पर भरे पानी में से वाहन निकलते समय कई वाहनों के साइलेंसर में पानी भरा। इससे वाहनों को किनारे ले जाकर वाहन चालकों ने ही इन्हें दुरुस्त करने के जतन किए।
कई जगह भरा पानी
तेज बारिश से सडक़ों पर पानी का बहाव भी बढ़ गया। एेसे में कई जगह दुकानों और घरों में बारिश पानी घुसा। आयड़ स्थित लेकसिटी मॉल के आसपास, संतोष नगर, गायरियावास, हिरण मगरी, धानमंडी, तीज का चौक, कालाजी-गौराजी सहित कई जगह मकानों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया।
Updated on:
09 Aug 2019 01:12 pm
Published on:
09 Aug 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
