
उदयपुर में बिजली के बिल को लेकर अपनी पीड़ा बताते उपभोक्ता व अन्य संगठन के लोग।
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. लोगों के पास जैसे-जैसे बिजली के बिल हाथों में पहुंच रहे है वैसे-वैसे गुस्सा बढ़ रहा है। उदयपुर में गुरुवार को बिल के करंट का गुस्सा लोगों ने बिजली निगम के दफ्तरों में निकाला। पटेल सर्कल स्थित मुख्य कार्यालय से लेकर बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालयों पर भी लोग पहुंचे और विरोध जताया। गुलाबबाग रोड के कार्यालय पर तो बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और उन्होंने बिल डबल राशि में आने पर गुस्सा जताया तो कुछ ने कहा कि पहले जो राशि वे जमा करा चुके वह भी जुडकऱ आ गई। इधर,भाजपा ने शुक्रवार से बिजली के बिलों को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए सरकार को घेरने की तैयारी की है तो जनता सेना ने गुरुवार को ही बिजल निगम कार्यालय में जाकर घेराव किया।
पटेल सर्कल कार्यालय पर अलग-अलग वार्डों से लोग बिजली के बिल लेकर आए, वे इंजीनियरों व लेखा शाखा में राशि ज्यादा आने की बात कह रहे थे और कह रहे थे कि कोरोना व लॉकडाउन में एक तो कामकाज वैसे ही सब रुक गया और ऊपर से यह भारी बिल कैसे चुकाए। लोगों ने वहां विरोध भी जताया। इसी तरह गुलाबबाग पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बिजली निगम के दफ्तर में भी लोग पहुंचे। वहां पर किशनपोल, खांजीपीर, सालवी कॉलोनी, इन्दिरा नगर क्षेत्र के लोग पहुंचे, उनमें महिलाएं ज्यादा थी। उन्होंने राशि ज्यादा आने से लेकर बिजली के पुराने बिलों की जमा राशि जोड़ देने की शिकायत भी की। पूर्व पार्षद राशिद खान ने बताया कि लोगों में बड़ा गुस्सा है, इस महामारी में भारी बिल ने चिंता बढ़ा दी है।
भाजपा का सोशल मीडिया पर हल्ला बोल आज
भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ डॉ किरण जैन, मनोज मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लूटने जा रही है। बिजली कंपनियां अक्टूबर से दिसंबर 19 तक कि बिजली खपत पर 30 पैसे प्रति यूनिट रिकवरी निकाल चुकी जिसकी वसूली सितंबर से नवंबर 20 के बीच करेंगे जो जनता की जेब पर डाका है। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हल्ला बोल कार्यक्रम होगा जिसमें विभिन्न समय पर फेसबुक के माध्यम से लाइव करते हुए विभिन्न वक्ता अपनी बात रखेंगे।
अधिकारियों का किया घेराव, 15 दिन का अल्टीमेटम
बिजली की दरों में बढ़ोतरी एवं विद्युत बिलों में अनियमितता पर जनता सेना शहर ने गुरुवार को पटेल सर्कल स्थित विद्युत निगम कार्यालय में अधिशासी अभियंता का घेराव किया। बाद में ज्ञापन दिया गया। सेना ने 15 दिन में उपभोक्ताओं को राहत देने का अल्टीमेटम दिया नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी। सेना प्रदेश संयोजक मांगीलाल जोशी, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सामर, महामंत्री सुनील लोढ़ा, युवा जिला अध्यक्ष पंकज सुखवाल एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा जैन के नेतृत्व में हल्ला बोलते हुए घेराव किया। सामर ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश की जनता कोरोना महामारी के प्रकोप से उबर नहीं पाई है वहीं दूसरी ओर जनता को महंगे बिजली के बिल भेज दिए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद दीवान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत साहू, मुकेश कंठालिया आदि उपस्थित रहे।
जनता के साथ वादा खिलाफी
गहलोत सरकार ने वादा खिलाफी की है। बिजली बिलों में लूट शुरू कर दी है। इसके अलावा महिला अत्याचार, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं, सम्पूर्ण कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने से लेकर खाली पदों पर नियुक्तियां आदि मुद्दों पर सिर्फ जनता को ***** बनाने का काम किया है। अब पूरी पोल खुल गई है।
- रविंद्र श्रीमाली, जिलाध्यक्ष भाजपा
खजाने के लिए जनता के साथ लूट
विद्युत बिलों के स्थाई शुल्क एवं अन्य दरों में वृद्धि कर जनता के साथ कुठाराघात किया गया है। सरकार के खजाने को भरने के लिए बिना सोचे समझे जो बिल जारी कर दिए उससे जनता के साथ लूट है, इससे यह सिद्ध हो गया कि भाजपा हो या कांग्रेस जनता के बारे में सोचने वाला कोई दल नहीं है।
- मांगीलाल जोशी, प्रदेश संयोजक जनता सेना
Updated on:
28 Aug 2020 01:32 pm
Published on:
28 Aug 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
