
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- उदयपुर पुलिस एक्स हैंडल)
उदयपुर जिले में खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के खानमीन में आपसी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार देर रात शादी समारोह से लौटने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। उसके बाद पुत्र ने आवेश में आकर पिता पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। लौटने के बाद सोमवार देर रात शंकरलाल (60) पुत्र हीरा मीणा और उसके पुत्र बाबूलाल के बीच बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने मंगलवार तड़के दो से तीन बजे के बीच पिता शंकरलाल निवासी वैसाला फला खानमीन को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद सिर पर बड़ा पत्थर मार दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने से शंकरलाल की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता एवं बंशीलाल मय जाब्ता पहुंचे और शव को खेरवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता के हत्यारे पुत्र बाबूलाल को डिटेन कर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया। मृतक की पत्नी शारदा ने मामले में केस दर्ज करवाया, जिस पर जांच शुरू की।
उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में लाठी-भाटा जंग में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के खारवा के कोट फला में एक परिवार पर दामा खेड़ा के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने धावा बोलते हुए लाठी भाटा जंग करते हुए चढ़ोतरा किया। महिला-पुरुष घायल हो गए। जबकि एक की हालात नाजुक है, जहां अविनाश पिता नरेंद्र मीणा को एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है।
कमलेश पिता केशूलाल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दामा खेड़ा निवासी नानालाल पिता पूरा मीणा समेत एक दर्जन से अधिक युवकों ने धावा बोलते हुए हमला कर दिया। मामले की सूचना के बाद थानाधिकारी प्रभुलाल व एएसआई गोवर्धनलाल चौबीसा व थाना पुलिस की टीम मौके पर पंहुची। पीड़ित नानालाल मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
11 Jun 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
