19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदेभारत ट्रेन : उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 800 से 1500

हाई क्लास ट्रेन में सिर्फ दो ही क्लास के टिकट

less than 1 minute read
Google source verification
वंदेभारत ट्रेन : उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 800 से 1500

वंदेभारत ट्रेन : उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 800 से 1500

उदयपुर. रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही वंदेभारत ट्रेन में दो ही क्लास के ही टिकट उपलब्ध हो पाएंगे। इसमें एसी चेयर कार और एक्जिक्यूटिव क्लास के टिकट मिलेंगे। यह ट्रेन आम ट्रेनों से काफी तेज गति से चलेगी। ऐसे में इसका किराया भी अधिक रहेगा। उदयपुर से अहमदाबाद की बात करें तो इसमें चेयर कार का किराया 800 से 1000 रुपए लगेगा। वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही यह ट्रेन काफी लोकप्रिय हो रही है। रेल मंत्रालय की ओर से आने वाले समय में उदयपुर से दो ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें एक उदयपुर से दुर्गापुरा-जयपुर वाया कोटा और दूसरी उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद होकर चलाई जाएगी। ऐसे में मेवाड़ के लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।
----------
किराया 2.50 से 5 रुपए प्रति किमी
ट्रेन के किराये का अनुमान लगाया जाए तो उदयपुर से अहमदाबाद करीब 300 किलोमीटर का सफर होता है। अभी देश में जो वंदेभारत ट्रेन चल रही है। उनमें चेयरकार का किराया 2.50 से 3 रुपए प्रति किलोमीटर लग रहा है। ऐसे में उदयपुर से अहमादाबाद का एसी चेयरकार किराया 800 से 1000 रुपए के बीच रहने की संभावना है। एक्जिक्यूटिव क्लास में सफर का किराया 4.50 से 5 रुपए प्रति किलोमीटर रहता है। ऐसे में उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया 1300 से 1500 रुपए रहने की उम्मीद है। इसी अनुपात में उदयपुर से जयपुर का भी किराया लगेगा।
--------
एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच के बराबर किराया
एक्सप्रेस ट्रेन में 300 किलोमीटर की फर्स्ट एसी का किराया देखे तो 300 किलोमीटर का 1250 से 1350 रुपए के बीच किराया रहता है। सेकंड एसी को किराया 800 से 850 रुपए तक रहता है।