13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस पर परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था

यातायात पुलिस ने की तैयारी

2 min read
Google source verification
स्वतंत्रता दिवस पर परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस पर परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था

उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम महाराणा भोपाल स्टेडियम में होगा। इसे लेकर यातायात शाखा की ओर से तैयारी की गई है। पार्किंग स्थल चिह्नित करने के साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक डिप्टी रतन चावला ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
यहां चार-तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध

- शिक्षा भवन से चेतक सर्कल की तरफ
- हाथीपोल गेट से चेतक सर्कल की तरफ

- कोर्ट चौराहा से चेतक सर्कल की तरफ
- लोक कला मण्डल से चेतक सर्कल की तरफ

- नजर बाग, गुमानिया नाला से चेतक सर्कल की तरफ

पार्किंग व्यवस्था यहां रहेगी
- आकाशवाणी केन्द्र के पास दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।

- शिक्षा भवन चौराहें पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- लोक कला मण्डल के पास रोड पर दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग रहेगी।
यातायात डाइवर्जन

- फतहपुरा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सुखाडिय़ा सर्कल, एमजी कॉलेज होकर कोर्ट चौराहा से आ-जा सकेंगे।
- मल्लातलाई की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन आयुर्वेदिक चौराहा, अम्बावगढ़, नई पुलिया होकर या आयुर्वेद चौराहे से शिक्षा भवन, जरिये मार्ग होकर हाथीपोल, देहलीगेट की तरफ आ-जा सकेंगे।

- 15 अगस्त की पूर्व संध्या से कार्यक्रम समाप्ति तक पहाड़ी बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली प्राइवेट बसें लोक कला मण्डल के वहां से संचालित होंगी। स्टेडियम की दीवार के सहारे उपरोक्त समय पर सभी प्राइवेट बसों की पार्किंग निषेध रहेगी।
ये सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध

स्टेडियम में जाने वाले लोग अपने साथ खाद्य पदार्थ के पैकेट्स, पेय पदार्थ की बोतलें, टिफिन व डिब्बे, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, इलेक्ट्रोनिक सामान, रेडियो, टेप रिकार्ड आदि वस्तुएं साथ नहीं ले जा सकेें। कोई भी व्यक्ति ऐसी संदिग्ध पड़ी हुई वस्तुओं को न छूएं, कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर वहां तैनात नजदीकी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को इस बारे में तुरन्त सुचित करें।