उदयपुर. प्रशासन और अन्य संस्थाएं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए रैलिया, नुक्कड़ नाटक और अन्य आयोजन कर रहे हैँ। वहीं शहर के कलाकार भी इस काम में पीछे नहीं है। कलश मार्ग िस्थत गोवर्धन नाथजी मंदिर के पुजारी राजेश वैष्णव ने पानी पर सांझी बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम किया। इस सांझी को तैयार करने में उन्हें 36 घंटे लगे। सांझी को जल पर बनाने में ही उन्हें 10 से 11 घंटे लगे।