9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का तीसरा बेहतरीन शहर बना उदयपुर, वर्ल्ड की टॉप 15 सिटीज में स्‍थान पाने वाला देश का इकलौता शहर

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
UDAIPUR

दुनिया का तीसरा बेहतरीन शहर बना उदयपुर, वर्ल्ड की टॉप 15 सिटीज में स्‍थान पाने वाला देश का इकलौता शहर

उदयपुर. विश्व के सबसे खूबसूरत शहरों में तो उदयपुर शुमार है ही, अब ये विश्व के श्रेष्ठ शहरों में भी शुमार हो चुका है। जी हां, उदयपुर के ताज में एक और नगीना जड़ चुका है। ट्रेवल एंड लेजर की ओर से वर्ष 2018 में विश्व के श्रेष्ठ 15 शहरों में तीसरे स्थान पर उदयपुर चुना गया है। ये भारत का इकलौता शहर है जिसने इस सूची में अपनी जगह बनाई है। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले दोनों शहर मैक्सिको सिटी में हैं।

उदयपुर का स्कोर 89.31

ट्रेवल एंड लेजर की ओर से कराए गए पोल में वर्ष 2018 के 15 बेहतरीन शहरों में से उदयपुर भी शुमार हो गया है। उदयपुर को 89.31 स्कोर मिला है। इसी साइट की ओर से वर्ष 2009 में उदयपुर को सबसे खूबसूरत शहर का खिताब हासिल हुआ था। वहीं वर्ष 2017 में भी उदयपुर ने श्रेष्ठ 15 शहरों में जगह बनाई थी। उदयपुर की इस उपलब्धि पर एमएमसीएफ के अरविंद सिंह मेवाड़ ने कहा कि ये उदयपुर शहर के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व हाल ही ट्रिप एडवाइजर की वर्ष 2018 की ट्रेवलर्स चॉइस रैंकिंग में भी भारत के टॉप 10 डेस्टिनेशंस में उदयपुर ने छठा स्थान प्राप्त किया था।

READ MORE : अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ....आप भी घर से जरा संभल कर न‍िकलें..

ये हैं बेस्ट सिटीज इन द वल्र्ड
1. सेन मिगुएल, मैक्सिको-स्कोर- 91.94

2. ओक्साका, मैक्सिको- स्कोर- 90.52
3. उदयपुर, इंडिया- स्कोर- 89.31

4. उबूद, इंडोनशिया- स्कोर- 88.74
5. क्योटा, जापान- स्कोर- 88.42

6. फ्लोरेंस, इटली- स्कोर- 88.29
7. लुआंग प्रबांग, लाओस- स्कोर- 88.20

8. होई, एन, विएतनाम- स्कोर- 88.09
9. चियांग मे, थाईलैंड- स्कोर- 87.93

10. चाल्र्सटन, साउथ कैरोलिना- स्कोर- 87.79
11. मैक्सिको सिटी- स्कोर- 87.65

12. कैप टाउन, साउथ अफ्रीका- स्कोर- 87.63
13. रोम-इटली स्कोर- 87.16

14. इस्तांबुल, टर्की- स्कोर- 87.09
15. बैरूत, लेबनान- स्कोर- 87.04

इनका कहना है...

उदयपुर का गौरव बढ़ा

सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार होने से उदयपुर का गौरव बढ़ा है। उदयपुर में लगातार हम आगे बढ़ रहे हैं, चंूकि पर्यटन शहर है जितना ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें, यही हमारी कोशिश है। स्वच्छता सर्वेक्षण के कई पैमानों पर हम इस बार पूरी तैयारी के साथ खरा उतरे इसलिए उदयपुर ने प्रथम 310 से घटकर प्रथम 100 में स्थान प्राप्त किया। आगे भी हम शहर को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।
चंद्रसिंह कोठारी, महापौर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग