
उदयपुर . इस साल लगातार खराब रैंकिंग के बाद आखिरकार उदयपुर ने अपना प्रदर्शन सुधारा और पहली बार टॉप 5 जिलों में शुमार हुआ है। उदयपुर ने 11वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर छलांग लगाई है। दरअसल, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर हर माह की रैंकिंग जारी की जाती है। अक्टूबर माह की रैंकिंग में उदयपुर जिला पूरे 9 महीने बाद टॉप 5 में आया है। गौरतलब है कि इससे पहले उदयपुर का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा था और लगातार यह संभाग के जिलों से भी पिछड़ रहा था।
डूंगरपुर का तीसरा स्थान
संभाग की बात की जाए तो प्रदेश के टॉप 10 जिलों में उदयपुर संभाग के तीन जिले शामिल हैं। डूंगरपुर का प्रदर्शन उदयपुर से अच्छा रहा है। राजसमंद का दसवां स्थान है। वहीं, चित्तौड़गढ़ का 15वां स्थान, प्रतापगढ़ का 18वां और बांसवाड़ा का 27वां स्थान है। इधर, प्रदेश में पहले स्थान पर चुरू जिले ने कब्जा जमाया है तो दूसरे स्थान पर हनुमानगढ़ है।
इस साल अब तक उदयपुर की रैंकिंग
अक्टूबर 04
सितंबर 11
अगस्त 33
जुलाई 28
जून 28
मई 31
अप्रेल 28
मार्च 32
फरवरी 28
जनवरी 24
हमने रैंकिंग में सुधार को प्राथमिकता में रखा और जो भी क्राइटेरिया थे, उन पर कार्य किया। रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला आयोजित कराई। शाला दर्पण पर अपडेशन कार्य हुए। इसका नतीजा है कि रैंकिंग में जबर्दस्त सुधार हुआ है। ये सभी सीबीइओ और प्रधानाचार्यों के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ।
महेंद्र कुमार जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
शिक्षा विभाग की जिला आधारित रैंकिंग
रैंक जिला स्कोर
1. चुरू 49.61
2. हनुमानगढ़ 45.43
3. डूंगरपुर 44.38
4. उदयपुर 41.33
5. भरतपुर 40.23
6. झुंझुनूं 40.00
7. सिरोही 38.38
8. कोटा 36.64
9. राजसमंद 34.98
10. सीकर 34.10
11. पाली 33.88
12. बूंदी 33.85
13. झालावाड़ 33.83
14. सवाई माधोपुर 33.54
15. चितौड़गढ़ 33.53
16. अजमेर 33.05
17. भीलवाड़ा 32.90
18. प्रतापगढ़ 32.67
19. नागौर 32.58
20. करौली 32.05
21. जैसलमेर 31.63
22. टोंक 31.58
23. दौसा 31.54
24. अलवर 31.00
25. जोधपुर 30.39
26. गंगानगर 30.20
27. बांसवाड़ा 29.76
28. धौलपुर 27.54
29. बीकानेर 26.82
30. बाड़मेर 26.66
31. जयपुर 26.04
32. जालोर 24.00
33. बारां 23.00
Published on:
02 Nov 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
