31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की आर्या ने सीएस में हासिल किया ऑल इंडिया सेकंड रैंक, जानिए क्या है आर्या का सक्सेस मंत्र

परिवार में सीए-सीएस का बैक ग्राउंड होने से मिला मार्गदर्शन, आर्या ने बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में हासिल की ऑल इंडिया सेकंड रैंक, बिना तनाव फोकस रह कर पढ़ाई

2 min read
Google source verification
arya_with_sis_and_parents.jpg

arya agarwal

अगर शुरू से ही आप अपने लक्ष्य के प्रति क्लीयर रहेंगे और बिना किसी तनाव के व फोकस होकर तैयारी करेंगे तो सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। मुझे मेरा लक्ष्य हमेशा से पता था। इसलिए तैयारी कभी छोड़ी नहीं। एग्जाम के दिनों में दोस्तों से मिलती भी थी और पढ़ाई भी करती थी। किसी तरह का तनाव नहीं रखा। यही मेरा सक्सेस मंत्र है। यह कहना है उदयपुर की पहले ही प्रयास में सीएस परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल करने वाली आर्या अग्रवाल का।

पिता और चाचा से मिला गाइडेंस

आर्या ने बताया कि उनके पिता अनिल अग्रवाल सीए हैं और एक प्राइवेट कंपनी में जीएम फाइनेंस हैं। वे सीएस इंटर भी कर चुके हैं। वहीं, चाचा सुशील अग्रवाल सीए और सीएस दोनों ही हैं। वे भिलाई स्टील प्लांट में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। इसलिए पिता और चाचा से प्रेरणा लेकर व उनके मार्गदर्शन में ये मुकाम हासिल किया है। आर्या ने बताया कि वे सीए इंटर भी कर चुकी हैं और फाइनल परीक्षा मई माह में होगी। अभी वे गुड़गांव से आर्टिकलशिप के तहत इंडस्टि्रयल ट्रेनिंग ले रही हैं। आर्या ने अपनी स्कूलिंग सेंट पॉल्स से की और ग्रेजुएशन सुविवि से कर रही हैं।

बड़ी बहन बीटेक

आर्या की मां रितु अग्रवाल ने बताया कि वे गृहिणी हैं। उनके तीन बेटियां हैं। जिनमें बड़ी बेटी अदिति ने बीटेक किया है। वे हैदराबाद में एमएनसी में जॉब कर रही हैं। वहीं, छोटी बेटी आकृति 8वीं क्लास में है। उन्होंने बताया कि पूरे परिवार को आर्या की सफलता पर गर्व है। आगे भी उसके लिए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद है।