22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur’s got talent: छोटे रिचार्ज का टैलेंट ‘डांस प्लस’ पर

2 जुलाई से प्रसारित होने वाले टीवी रिएलिटी शो के टॉप-12 में हुआ चयन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Jul 01, 2016

tanay malhara

tanay malhara

जिले के कानोड़ जैसे छोटे कस्बे से संबंध रखने वाला तनय छोटे पर्दे पर अपने डांस का हुनर दिखाता नजर आएगा। तनय मल्हारा का चयन टीवी रिएलिटी शो 'डांस प्लस' सीजन-2 में हुआ है। कार्यक्रम शनिवार से प्रत्येक शनिवार-रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होगा।

Doctor's Day: इनके लिए इबादत से कम नहीं मरीज का इलाज

तनय के माता-पिता डॉ. नलिनी और आनंद मल्हारा हैं। उन्होंने बताया कि तनय 5 साल की उम्र से डांस करता रहा है। वह अभी जलगांव (महाराष्ट्र) में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। उसका चार साल पहले भी 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' के टॉप-5 में चयन हुआ था। 'डांस का टशन', 'सुपर मॉम' कार्यक्रमों में भी तनय ने अपने जलवे दिखाए हैं। इस सेशन में तनय ने हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर टॉप-12 में प्रवेश किया है।

इस ऑफिस में ना कोई बॉस, ना कोई एम्पलॉई, मर्जी से आइए और कीजिए अपना काम

तनय की फ्लेक्सिबिलिटी काफी प्रसंशनीय है। वह रिदमिक योगा में नेशनल खिताब जीत चुका है। अगस्त माह में वियतनाम में होने वाले एशियन योगा चैम्पियनशिप में भी वह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला है। तनय के डांस से जज रेमो डिसूजा और मेंटर शक्ति मोहन, पुनीत और धर्मेश सर काफी प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image