
video : उदयपुुुर के 15 साल के दक्ष ने बनाया एक ऐसा एप जो देगा ओला व उबर की तरह फैसिलिटी... पूरे देश में कहीं से भी की जा सकती है बुकिंंग
उदयपुर . जिस तरह ओला और उबर कम्पनी लोगों को टैक्सी सुविधा उपलब्ध करवाती है, उसी तरह अब आप लोडिंग टेम्पो भी बुक करवा सकते हैं। यह एप बनाया है उदयपुर के 15 साल के दक्ष अग्रवाल ने, जो उनका छठा एप है।
सेंट पॉल्स स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र दक्ष ने बताया कि उसने ‘टेम्पो’ व ‘टेम्पो ड्राइवर’ एप बनाया है। ये एप व्यापारियों, उद्यमियों, लोडिंग व्हीकल्स कंपनी के मालिकों और लोडिंग व्हीकल्स (ऑटो, ट्रक, ट्रोले आदि) के ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्टर्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं। बिना किसी असुविधा के हर साइज के लोडिंग ऑटो ट्रक, ट्रैक्टर आदि की बुकिंग करवा सकेंगे। लांच होते ही इस एप को न केवल उदयपुर बल्कि देशभर से 500 से अधिक ने डाउनलोड किया। इस एप को बनाने का सपना दक्ष के पिता अमित अग्रवाल ने तकरीबन 4 साल पहले देखा था। ये एप गूगल प्ले पर नि:शुल्क उपलब्ध है।
यह है खासियत
कोई भी आम आदमी जिसे चाहे अपने घर के शिफ्टिंग करनी है या कोई भी सामान इधर से उधर पहुंचाना है, वह इस एप से अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी गाड़ी मिनटों में बुक करवा सकता है। इसके जरिये भारत में कभी भी और किसी भी स्थान से बुकिंग करवाई जा सकती है। इससे व्यापारियों या कस्टमर्स के कीमती समय व धन की काफी बचत होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा उन ड्राइवर्स, गाड़ी मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को है जिनको बुकिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है या वापसी पर भाड़ा नहीं मिलने पर खाली आना पड़ता है। इस एप के जरिए बुकिंग करवाने पर आप पिकअप लोकेशन व ड्रॉप लोकेशन सलेक्ट कर सकते हैं। दोनों लोकेशन के बीच की दूरी का पता चल जाएगा। साथ ही आप उस लोडिंग व्हीकल की लाइव ट्रेकिंग भी कर सकेंगे जिससे वह ऑटो या ट्रक किस स्थान पर चल रहा है और वह कब तक पहुंचेगा इसका भी पता चलता रहेगा।
Published on:
18 Aug 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
