
उदयपुर के आईपीएस अनीश प्रसाद को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2003 बैच निवासी शहर के सरदारपुरा निवासी आईपीएस अनीश प्रसाद को 21 वर्ष की उत्कृष्ट राजकीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति की ओर से इंडियन पुलिस मेडल फार मेरिटोरियस सर्विस प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस (पुलिस) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में महानिरीक्षक पद के अधिकारी अनीश प्रसाद पुलिस अधिकारी के साथ ही वे अच्छे एथलीट हैं। वे कई मैराथन जीत चुके हैं। प्रसाद ने अपनी आरंभिक शिक्षा सेंट पाल स्कूल से प्राप्त की थी। प्रतिभावान विद्यार्थी रहे प्रसाद ने 1998 में आईआईटी बीएचयू से बीटेक की है। प्रसाद के पिता डॉ. कामता प्रसाद वर्तमान में उदयपुर में निवासरत हैं और वे सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अधीन एमबी साईंस कॉलेज में बोटनी के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। नई दिल्ली में कई विशिष्ट पदों पर सेवाएं देने के साथ-साथ राजस्थान में सीबीआई के हैड रह चुके प्रसाद पुलिस सेवा के साथ-साथ वे समाजसेवा का कार्य भी कर रहे हैं। वे ज्योतिष, वेद व अध्यात्म को विज्ञान की नजर से लोगों के बीच में पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। देशभर में उन्हें सुनने के लिए प्रबुद्धजन लालायित रहते हैं। उनकी पत्नी डॉ. रितु द्विवेदी ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। प्रसाद के अनुज पंकज कनेरिया ने बताया कि अनीश की यह उपलब्धि पूरे उदयपुर के लिए गौरव का विषय है।
मेघ मल्हार में बरसी देशभक्ति की रिमझिम
उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या मेघ मल्हार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्रम सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली रहे। अध्यक्षता एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जिला दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, विनोद जैन थे। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी आशा माण्डावत तथा संयोजक विद्यालय की संस्थाप्रधान रूचि गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमाली ने स्वतंत्रता आंदोलन का जिक्र करते हुए शहीदों के बलिदान का स्मरण किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सीडीईओ कार्यालय डॉ दिनेश बसंल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने आजादी के उत्सव में रंग जमा दिया। राउमावि प्रज्ञा चक्षु के बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तो पूरा हॉल करतल ध्वनि से गूंज उठा। राउमावि अंबामाता के दल ने जय-जय कारा..गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। संचालन माधवी त्रिपाठी और नमिता शर्मा ने किया।
Published on:
14 Aug 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
