
,,
उदयपुर. अगर आपने किसी भी चीज में सफलता हासिल की है और अगर वह केवल आप तक ही सीमित रह जाए तो उसका मतलब नहीं, यही सफलता जब दूसरों के भी काम आए और वो भी उससे सीखकर सफल हो पाएं तो वही सफलता सही मायने में सफलता कहलाती है। कुछ ऐसी ही सोच से सफलता की नई कहानियां गढऩे में प्रतिभाओं की मदद करने में जुटे हैं उदयपुर के जेईई टॉपर कल्पित वीरवाल। 2017 में देश में टॉपर रहे कल्पित खुद पढ़ाई करते हुए भी स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक बन गए हैं। वे ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हालांकि वे भी आईआईटी की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन गरीब व जरूरतमंद बच्चों कोकामयाबी तक पहुंचाने के लिए उन्होंने भी सुपर 30 के आनंद कुमार की तरह ये बीड़ा उठाया है।
10 विद्यार्थियों को दी 2 लाख रुपए की स्कॉलरशिप
21 वर्षीय कल्पित अभी आईआईटी मुंबई में अपने फाइनल ईयर में हैं और कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे हैं। वर्ष 2018 में कल्पित ने एक वेबसाइट बनाई जिसके माध्यम से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए टॉपर्स से टिप्स ले सकते हैं। ये प्लेटफार्म विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। हाल ही में उन्होंने 10 छात्र छात्राओं को 2,00,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी है और उनकी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है। चयनित विद्यार्थियों में से 7 स्कूल में पढ़ते हैं और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऐसे में इस स्कॉलरशिप से उन्हें उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह वेबसाइट 19 की उम्र में अपने सेकंड ईयर में ही शुरू की थी। कल्पित अपने यू-ट्यूब पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
60 हजार विद्यार्थियों को सिखा रहे कोडिंग, एआई और बिजनेस स्किल्स
कल्पित की एप और वेबसाइट पर कुल 60,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं जहा पर उन्हें कई सारे निशुल्क नोट्स, टिप्स, वीडियो लेक्चर्स इत्यादि दिए जाते हैं और जेईई, नीट , एनटीएसई जैसी परीक्षाओं के साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों को कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एंटरप्रेन्योरशिप, साइबर सिक्योरिटी इत्यादि का भी शिक्षण दिया जाता है। इस एप की रेटिंग भी 4.8 है । कल्पित का उद्देश्य है कि वे कक्षा 9 से लेकर जब तक उस विद्यार्थी की एक अच्छी नौकरी नहीं लग जाती तब तक उसे अच्छी शिक्षा दें। इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग और मेडिकल की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों को कोडिंग, एआई, बिजनेस स्किल्स सिखाने की भी व्यवस्था की है।
Published on:
09 Nov 2020 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
