12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाई-वे मंजूर, राजस्‍थान सरकार ने सौंपा आरएसआरडीसी को जिम्‍मा

बांसवाड़ा को जोडऩे वाले उदयपुर-सलूम्बर मार्ग का जल्द कायाकल्प होगा

2 min read
Google source verification
mega highway

उदयपुर . बांसवाड़ा को जोडऩे वाले उदयपुर-सलूम्बर मार्ग का जल्द कायाकल्प होगा। इस मार्ग को मेगा-हाईवे के रूप विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई है। वर्तमान में साढ़े पांच मीटर की सडक़ को सात मीटर चौड़ा कर किनारों पर डेढ़-डेढ़ मीटर की डामर पटरियां बनाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस कार्य का जिम्मा राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन (आरएसआरडीसी) को सौंपा है। दो चरणों में प्रस्तावित कार्य को पूरा कर एजेंसी वाहन संचालकों से बिल्ड एंड ऑपरेट (बीओटी) के तहत टोल की वसूली करेगी। पहले चरण में केवड़ा की नाल वाले पहाड़ी हिस्से से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। सडक़ के शेष हिस्से का विस्तार किया जाएगा। पहले चरण में 144 करोड़ रुपए की निविदा प्रक्रिया के बाद इस कार्य का जिम्मा रवि इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सौंपा गया है। निविदा की न्यूनतम दर 18.51 प्रतिशत रही है।


गांवों में बनेगी सीसी : मेगा हाई-वे के तहत तैयार होने वाली सात मीटर की सडक़ के दोनों छोर पर डेढ़-डेढ़ मीटर का पेवर सोल्डर होगा जबकि मार्ग में आने वाले सभी गांवों में 10-10 मीटर चौड़ी सीमेंटेड (सीसी) सडक़ बनाई जाएगी। उम्मीद है कि सात जनवरी को सलूम्बर में प्रस्तावित एक आयोजन में सरकार के प्रतिनिधि इस कार्य का शिलान्यास करेंगे।

READ MORE : #SWAG से किया नए साल का स्वागत, उदयपुर में नए साल के जश्न की देखें तस्वीरें


बांसवाड़ा ही उपेक्षित : वर्तमान स्टेट हाई-वे संख्या 32 पर बढ़ते दबाव के बीच सलूम्बर के स्थानीय विधायक अमृतलाल मीणा शुरू से ही सडक़ के कायाकल्प को लेकर प्रयासरत थे। दूसरी ओर सलूम्बर से बांसवाड़ा मार्ग पर पडऩे वाले क्षेत्र के विधायकों ने सलूम्बर से आगे मेगा हाईवे को लेकर सुस्ती बरती है जिससे सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

शुरू होगा कार्य
निविदा प्रक्रिया पूरी होने के साथ दूसरे चरण के प्रस्तावित कार्य को लेकर प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कार्य गति पकड़ेगा।
आर.सी.बलाई, परियोजना निदेशक, आरएसआडीसी

रंग लाए प्रयास
वाहनों के दबाव के बीच बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर मेरे स्तर पर लगातार प्रयास जारी रहे। उसका ही नतीजा इस मंजूरी के तौर पर सामने आया है।
अमृतलाल मीणा, विधायक, सलूम्बर