
चांदी की गाय ठाकुर जी को भेंट
उदयपुर. सूरजपोल कुमावत समाज की ओर से savanश्रावण अधिक मास में चांदी की दो गाय ठाकुर जी को भेंट की गई। समाज के अध्यक्ष माणक बबेरिवाल ने बताया कि इस माह में गाय दान की विशेष महत्ता है। इसी को लेकर समाज की ओर से दो लकड़ी की गायों का निर्माण करा उन पर 51 तोला चांदी चढ़वा कर ठाकुर जी को भेंट की। इस अवसर पर छप्पन भोग धराया गया। साथ ही एक सजीव गाय का दान किया गया। महामंत्री सुधीर कुमावत ने बताया कि सोमवार को विधि विधान से गौ माता की पूजा व संकल्प कर कुमावत भवन से मंदिर तक शोभायात्रा निकाल कर चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे। जहां गायें भेंटकर महाआरती की गई। कार्यक्रम में पांच खेड़ा संस्थान के अध्यक्ष दयाशंकर भदानिया, महामंत्री लक्ष्मीलाल बातरा, लक्ष्मीनारायण बबेरिवाल, धनश्याम झालवार , कन्हैयालाल नाहर, नरपत सिंह , दिनेश, कैलाश देवी, कंचन देवी, सपना, विद्या, मंजू , प्रेम देवी,सरोज, नर्बदा देवी, आदि समाज जन उपस्थित थे
Published on:
18 Aug 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
