जी-20 शेरपा सम्मेलन आज से, चार दिवसीय आयोजन में दो दिन होगा गंभीर मंथन
भुवनेश पण्ड्या
लेकसिटी के नाम से ख्यात उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय अति विशिष्ट मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। पूरी दुनिया की निगाहें इस खूबसूरत शहर पर लगी हुई हैं। रविवार शाम तक 29 देशों के 145 अतिविशिष्ट प्रतिनिधि शहर के तीन पंचतारा होटलों में पहुंच जाएंगे। उनके साथ ही लगभग साढ़े तीन सौ मेहमानों की भी उपस्थिति रहेगी। आयोजन की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया एवं अति विशिष्ट क्षेत्रों में आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई।
चार से सात दिसंबर तक होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन के लिए पांच सितारा होटल्स बुक किए गए हैं। रविवार शाम को होटल लीला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ये मेहमान शिरकत करेंगे। वहीं सोमवार सुबह 8.30 बजे से फतह प्रकाश में बैठक शुरू होगी।
उदयपुर का डेलीगेट्स भी लेगा बैठक में भागः राजेंद्र भट्ट
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि शेरपा सम्मेलन में होने वाली बैठक में उदयपुर का डेलीगेट्स भी भाग लेगा। इसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट, ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण से जुड़े विद्वान शामिल होंगे। यह सम्मेलन उदयपुर और राजस्थान को वैश्विक पटल पर पहचान देगा। जी-20 में शामिल देशों में उदयपुर और यहां की खूबसूरती की चर्चा होगी, जिससे हमारा पर्यटन काफी समृद्ध होगा।
ऐसे होगा पूरा आयोजन
-सोमवार सुबह होटल फतहप्रकाश में जी -20 शेरपा सम्मेलन की बैठक सुबह साढे़ आठ बजे भारत के प्रजेन्टेशन के साथ शुरू होगी। दोपहर दो बजे मध्यान्तर के बाद शाम सात बजे तक जारी रहेगी। इसमें तकनीकी सत्र सहित ड्राफ्ट की रूपरेखा पर मंथन होगा। शाम को मेहमानों के लिए रात्रि भोज जग मंदिर में आयोजित होगा। यहां संवाद कार्यक्रम भी होगा।
-आयोजन के तीसरे दिन 6 दिसम्बर को सुबह से ही फतहप्रकाश में बैठक होगी। शाम को शिल्पग्राम में रंगारंग आयोजन में सभी मेहमान हिस्सा लेंगे।
-अंतिम दिन 7 दिसम्बर को अति विशिष्ट मेहमान कुंभलगढ़ व रणकपुर जाएंगे।