18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जून तक दौड़ेगी उदयपुर – दिल्ली इलेक्ट्रिक ट्रेन, मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद

- अजमेर - उदयपुर रेल मार्ग विद्युतीकरण

less than 1 minute read
Google source verification
indian railway

जून तक दौड़ेगी उदयपुर - दिल्ली इलेक्ट्रिक ट्रेन, मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद

उदयपुर. अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। उदयपुर से दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन जून तक शुरू हो जाए, ऐसे प्रयास हैं। इस अवधि में अजमेर-जयपुर के बीच कुछ हिस्सों में अधूरा पड़ा काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक रेल मार्ग का केन्द्र संरक्षा आयुक्त से निरीक्षण कराया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेल मण्डल के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने शुक्रवार दोपहर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यह बात कही। सिंह ने बताया कि यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई, ट्रेनों का विस्तार और ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधा व सुरक्षा जुटाई गई है।

READ MORE : चौराहों एवं मार्गों के नाम तय, उदयपुर में यहां लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा

अजमेर - उदयपुर रेल मार्ग विद्युतीकरण
रेल मार्ग: 294.50-381.40 (सिंगल ट्रैक )
29 फरवरी 2016: विद्युतीकरण के लिए 320.28 करोड़ का बजट

जुलाई 2016: अजमेर के आदर्शनगर से विद्युतीकरण कार्य शुरू
06 जनवरी 2017: उदयपुर-अजमेर रेल खंड पर विद्युती-करण को लेकर हाई अलर्ट

10 जनवरी 2017: विद्युत लाइनों में 2200 वॉल्टेज का करंट प्रवाहित करना शुरू

27 मार्च 2018: मांडल-नसीराबाद के बीच पहला इले. इंजन दौड़ा