Indian Railways: दीपावली के बाद Chhath Puja 2023 को लेकर रेल मंत्रालय ने उदयपुर से स्पेशल ट्रेन के तीन फेरे चलाने की तैयारी की है। उदयपुर-पटना-उदयपुर के बीच यह ट्रेन 14 से 28 नवंबर तक तीन फेरे करेगी।
Indian Railways: दीपावली के बाद छठ पूजा (Chhath Puja 2023) को लेकर रेल मंत्रालय ने उदयपुर से स्पेशल ट्रेन के तीन फेरे चलाने की तैयारी की है। उदयपुर-पटना-उदयपुर के बीच यह ट्रेन 14 से 28 नवंबर तक तीन फेरे करेगी। इससे बिहार के लोगों को आवागमन में सुविधा रहेगी।
3.30 बजे पटना पहुंचेगी ट्रेन
इस संबंध में रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर से प्रत्येक मंगलवार रात 11.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 6.50 बजे जयपुर पहुंचेगी और गुरुवार तड़के 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।
16 से 30 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी ट्रेन
यह ट्रेन 14 से 28 नवंबर तक तीन ट्रिप करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09626 पटना से गुरुवार सुबह 6.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार तड़के 3.55 बजे जयपुर और दोपहर 12.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 से 30 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी।
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब मिलेगी वेटिंग से राहत
हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का महापर्व बिहार और पूर्वांचल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राजस्थान में भी यह पर्व बिहार और पूर्वांचल के लोगा धूमधाम से मनाते हैं।