
Udaipur Two Rooms Collapse (Patrika Photo)
उदयपुर: कोटड़ा उपखंड क्षेत्र में जर्जर सरकारी भवनों की हालत एक बार फिर बड़ा खतरा बनकर सामने आई। ग्राम पंचायत पिपला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे रविवार रात करीब आठ बजे अचानक धराशायी हो गए।
गनीमत रही कि हादसा स्कूल खुलने से पहले हुआ, अन्यथा गंभीर जनहानि हो सकती थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पिपला सरपंच सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कोटड़ा क्षेत्र में कई स्कूल भवन बेहद जर्जर अवस्था में हैं। पत्रिका पहले भी इस संबंध में प्रशासन को सतर्क कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
एक अन्य घटना ग्राम पंचायत मनवाखेड़ा के एकलिंगपुरा गांव में सामने आई, जहां अंबा खदरा आंगनबाड़ी केंद्र में देर रात अचानक प्लास्टर का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि उस समय अंदर कोई बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय बच्चे भयभीत हो गए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस भवन की खराब स्थिति की जानकारी कई बार पंचायत और विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। दोनों घटनाएं सरकारी भवनों की बदहाली को लेकर जिम्मेदारों की अनदेखी को उजागर करती हैं।
Published on:
29 Jul 2025 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
