
प्रधान पति ने यूआईटी की जमीन पर बना दिया मकान, थमाया नोटिस
उदयपुर. राजस्व ग्राम लखावली में नगर विकास प्रन्यास की जमीन पर बडग़ांव प्रधान के पति की ओर से निर्माण कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। यूआईटी ने एक नोटिस जारी कर तथ्य व दस्तावेज मांगे है।
यूआईटी तहसीलदार कोर्ट ने 92-ए के अन्तर्गत राजस्थान नगर सुधान अधिनियम 1959 के तहत लखावली निवासी जितेन्द्र नागदा को नोटिस दिया, इसमें यूआईटी ने कहा कि आराजी संख्या 3534, 3058 व 3059 वगैरह यूआईटी उदयपुर की खातेदारी की भमि में ग्राउंड प्लस एक मकान का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। नोटिस में यूआईटी ने नागदा से कहा कि सूचना प्राप्त होने के भीतर अनाधिकृत कब्जा हटाकर प्रन्यास को लिखित में सूचित करें। यदि इसकी पालना करने में कोई आपत्ति या न्यायालय आदेश प्रभावी हो तो 10 दिसम्बर तक प्रन्यास कार्यालय में सुबह 11 बजे तक सही तथ्य व दस्तावेज प्रस्तुत करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है...
- जितेन्द्र नागदा, (प्रधान पति) लखावली
- भागीरथ सिंह, तहसीलदार, यूआईटी
यह खबरें भी पढ़े....
Published on:
02 Dec 2021 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
