उदयपुर. मंगलवार को ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ी। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी बढ़ी। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आने लगे। वही सर्दी में खानपान में भी बदलाव आया है। लोग गर्म व्यंजनों के साथ मक्की की रोटी, राब, ढोकले आदि का सेवन कर रहे है।