Video : उदयपुर में चलीं तेज हवाएं तो फतहसागर में उठी लहरें, फिर से पलटेगा मौसम
लेकसिटी में धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है लेकिन अभी भी सुबह-शाम ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी का असर बना हुआ है। हालांकि दाेपहर में गर्म कपड़ों की जरूरत कम हो गई है तो गर्मियों की आहट महसूस होने लगी है। लेकिन, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में एक बार फिर कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई जिलों में 48 घंटे के अंदर तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। इसके बाद 11-12 फरवरी से एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।