उदयपुर, wildlife उदयपुर शहर में शुक्रवार सुबह आबादी क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में panthar पैंथर घुस गया। पैंथर घुसने के बाद वहां भय का माहौल हो गया और हॉस्टल में मौजूद छात्राएं जो 8-10 की संख्या में थी कमरे में बंद हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे ट्रेंकुलाईज कर पकड़ा।