24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CLEAN UDAIPUR: आन-बान-शान की रक्षा हेतु उदयपुर ने कसी कमर, फिर ना हो ऐसा हाल इसलिए अपनाएंगे ये खास पैटर्न

स्वच्छता रैकिंग में ठोस कचरा निस्तारण में उदयपुर को 200 में से मात्र 5 अंक मिले थे। आगामी परीक्षा में ऐसा नहीं हो इसके लिए उदयपुर शहर अब गोवा की राजधानी पणजी के पैटर्न पर काम करेगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Joshi

Jun 22, 2017

स्वच्छता रैकिंग में ठोस कचरा निस्तारण में उदयपुर को 200 में से मात्र 5 अंक मिले थे। आगामी परीक्षा में ऐसा नहीं हो इसके लिए उदयपुर शहर अब गोवा की राजधानी पणजी के पैटर्न पर काम करेगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में उदयपुर की टीम गोवा भेजी जाएगी।

उदयपुर नगर निगम ठोस कचरा प्रोसेसिंग व निस्तारण को लेकर बहुत पीछे है। हालांकि निगम ने इस मुद्दे को लेकर पहले कई बार टेंडर किए लेकिन कभी फर्म नहीं आई और जब वे आई तो टेंडर सफल नहीं हुए। निगम ने राज्य की अन्य स्मार्ट सिटी और दूसरे बड़े शहरों का भी इस मुद्दे पर कामकाज जाना-समझा लेकिन सबसे बेहतर काम पणजी शहर में सामने आया।

READ MORE: टेली रेडियोलॉजी: प्रदेश के 50 अस्पतालों में अब एक्स-रे के साथ मिलेगी रिपोर्ट भी, पीपीपी मोड में राज्य के 50 चिकित्सा संस्थानों में सुविधा देने के आदेश


ऐसे में निगम अब पणजी में इस काम को देखेगा, उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर यह निर्णय किया जाएगा कि उदयपुर में क्या करना है।

पब्लिक टॉयलेट की दशा सुधारेंगे

निगम शहर में पब्लिक टॉयलेट की स्थिति को सुधारने पर भी काम करेगा जिसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। आयुक्त का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर पब्लिक टॉयलेट की स्थिति सुधारी जाएगी और उनके रखरखाव पर भी बेहतर काम किया जाएगा।

सिहाग 23 को दिल्ली में करेंगे पेश

उदयपुर. स्मार्ट सिटी की दूसरी वर्षगांठ पर दिल्ली में 23 जून को होने वाले आयोजन में देश की करीब छह स्मार्ट सिटी के सीईओ को प्रजेंटेशन देने का मौका दिया गया। इसमें उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीइओ का भी चयन हुआ है।

READ MORE: #SMARTCITYSMARTPARK: उपेक्षित हैं उदयपुर के पार्क, शिकायत के बावजूद नहीं होती सुनवाई


केन्द्र सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय ने आयोजन में देश की 100 ही स्मार्ट सिटी के सीईओ को बुलाया जिनमें से छह को प्रजेंटेंशन के लिए चुना। राजस्थान से उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ सिहाग को यह मौका दिया गया है।

प्रक्रिया अपनाई जायेगी

हम यहां से 4-5 जुलाई को मुख्य लेखाधिकारी व ठोस कचरा निस्तारण के इंजीनियर को गोवा भेज रहे हैं। इंजीनियर तकनीकी व्यवस्था को तो लेखाधिकारी टेंडर का प्रारूप, शर्तें आदि को समझकर आएंगे। इसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार अगली प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सिद्धार्थ सिहाग सीईओ, स्मार्ट सिटी उदयपुर

पणजी पैटर्न इसलिए

-90वें नंबर पर पणजी इस साल की रैंकिंग में

-200 में से 157 अंक मिले पणजी को ठोस कचरा निस्तारण में

-80 प्रतिशत वार्ड डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण।

-75 प्रतिशत से अधिक उपयोगकर्ता शुल्क वसूला जाता।

ये भी पढ़ें

image