
खेलेगा और बढ़ेगा उदयपुर : नए स्वरूप में होगा `महाराणा प्रताप खेलगांव'
शहर में अब खेल और खिलाडि़यों के विकास और सुविधाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है। महाराणा प्रताप खेलगांव में आने वाले कुछ माह में ही नयापन नजर आएगा। इतना ही नहीं यहां खिलाडि़यों के लिए कई नई और अन्तरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी तो, नया ट्रेक, नया मैदान खिलाडि़यों में नई ऊर्जा भी भरेगा।
---------
ये होंगे बड़े बदलाव
प्रवेश करते ही खिल उठेगा मन...
- महाराणा प्रताप खेलगांव में प्रवेश द्वार को बदल दिया गया है। पुराना प्रवेश द्वार हटाकर नया तैयार हो चुका है। रंग रोगन होते ही एक विशेष द्वार के रूप में नजर आएगा। इसे नगर विकास प्रन्यास ने 40 लाख रुपए में तैयार करवाया है। दूर से ही इस द्वार की अलग ही छवि नजर आती है।
----
बदलेगा शूटिंग का रूप ...- 50 मीटर की नई शूटिंग रेंज -
खेल गांव में 50 मीटर की नई शूटिंग रेंज तैयार की जा रही है। इस पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वर्तमान में एक शूटिंग रेंज यहां बनी हुई है, लेकिन इस नई रेंज काे ऐसा बनाया जा रहा है कि यहां पर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सके। खेलगांव में पुरानी रेंज दस मीटर की बनी हुई है, जो केवल हल्की प्रेक्टिस में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए इस पर निर्भरता नहीं रखी जा सकती।
-----
ये सिंथेटिक ट्रेक तैयार करेगा दौड़ और गोला व भाला फेंक के हीरेखेलगांव में साढ़े 7 करोड की लागत से नया सिंथेटिक ट्रेक तैयार होगा। यह रबर का होता है, खिलाड़ी गिरते हैं तो इसमें कुशन होने से किसी तरह की इंजरी नहीं होती। यह संभाग का पहला ट्रेक बनेगा। सभी प्रकार की रनिंग, सभी प्रकार के थ्रो इस पर किए जाएंगे। फिलहाल यहां मिट्टी का ट्रेक है। यह नया ट्रेक 400 मीटर का बनाया जाएगा।
------
प्रदेश का सबसे बड़ा इंडोर : जुलाई तक मिल जाएगा इंडोर स्टेडियम
खेलगांव में बीते करीब चार साल से मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का कार्य चल रहा है, लेकिन इस बार यह सौगात जुलाई में खिलाडि़यों को मिल जाएगी। यह स्टेडियम 29 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इसमें आठ कोर्ट हैं, चार बैडमिंटन के और चार टेनिस के रहेंगे, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट बनेंगे। इसमें करीब छह हजार से ज्यादा कुर्सियां लगेंगी। वुडन कोर्ट ऐसे तैयार किए जा रहे हैं, जिन पर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो सकेगी।
------
ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव तैयारकरीब दस करोड़ की लागत से ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो 50 मीटर का होगा। देश में ऐसे स्वीमिंग पूल कम ही हैं। इसमें भी खिलाडि़यों को अन्तरराष्ट्रीय सुविधा मिलेंगी। फिलहाल खेल विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा है।
---------
नया क्रिकेट स्टेडियम व मैदान
खेलगांव में नया क्रिकेट स्टेडियम व मैदान भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें नगर विकास प्रन्यास की ओर से 75 लाख रुपए खर्च होंगे।
------
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लगातार कार्य किए जा रहे हैं। खेलगांव सोसायटी की बैठक में भी कई निर्णय लिए गए हैं। जल्द ही खेलगांव नए स्वरूप में होगा।
शकील हुसैन, जिला खेल अधिकारी
--------
महाराणा प्रताप खेलगांव में होने वाला विकास भविष्य में खिलाडि़यों के लिए संजीवनी साबित होगा। खेल गांव व खेल विभाग की पूरी टीम लगातार प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।
ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी, खेलगांव
Published on:
30 Mar 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
