17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयसागर के गेट खोले, अब फतहसागर का इंतजार

चार दिन बाद शहर में दो घंटे फिर तेज बरसात

2 min read
Google source verification
उदयसागर के गेट खोले

उदयसागर के गेट खोले

पंकज वैष्णव / उदयपुर . झीलों, जलाशयों में पानी की लगातार आवक हो रही है। बीते दिनों मूसलाधार बरसात के चार दिन बाद गुरुवार को फिर 2 घंटे तेज बरसात हुई। यह स्थिति समूचे मेवाड़ में बनी रही। इससे जलाशयों में फिर आवक तेज हो गई है। इधर, पीछोला में लगातार आवके चलते स्वरूपसागर के गेट खोल दिए गए, इससे अथाह जलराशि बहने लगी, जो आयड़ नदी के मार्फत उदयसागर में पहुंचने लगी है। इधर, उदयसागर के दो गेट एक-एक फीट तक खोले गए हैं। फतहसागर झील लबालब होकर 12 फीट से ऊपर स्तर पर है। जल्द ही 13 फीट पूर्ण भराव होने पर फतहसागर के गेट खोले जाएंगे।
इससे पूर्व उदयसागर बांध का जलस्तर गुरुवार शाम 4 बजे 22.4 फीट पहुंच गया। इसके चेतावनी स्तर पर पहुंचने को देखते हुए प्रशासन द्वारा इसके बहाव क्षेत्र में आम जन को किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करने की चेतावनी दी गई है। जल संसाधन खण्ड के सहायक अभियंता जेआर मीणा ने बताया कि बांध के जलग्रहण क्षेत्र से निरंतर पानी की आवक होने से बांध चेतावनी स्तर 24 फीट से ऊपर है। अत: बांध के गेट खोलकर पानी को वल्लभनगर गांध में अपवर्तन किया गया है। आमजन को सूचित किया गया है कि बहाव क्षेत्र तथा आसपास में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करें, इस चेतावनी के बाद रात में गेट खोल दिए गए।

शहर में पानी ही पानी भरा

शहर में जगह-जगह पानी भर गया। देहलीगेट, विवि मार्ग, अशोक नगर मैन रोड, दुर्गानर्सरी से लेकर कई जगह पर पानी भरा। बोहरा गणेश क्षेत्र स्थित राजश्री कॉलोनी व विनायक नगर बहुत पानी भर गया और रहवासी परेशान हो गए।
टीआरआई की दीवार गिरी
बारिश के दौरान अशोक नगर स्थित टीआरआई की दीवार ढह गई। इससे वहां सडक़ बाधित हो गई तो नाला मिट्टी से भर गया। इससे वहां पानी ही पानी जमा हो गया और रास्ता बाधित होने से वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर नगर निगम की गेरेज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, गैराज अधीक्षक बाबूलाल चौहान विद्युत विभाग के रितेश पाटीदार, आपदा प्रबंधन प्रभारी जलज घसिया के साथ वहां पर रास्ता साफ कराया और जो पेड़ लटक गए उनको छंटवाया