26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में गिरा

चालक व खलासी घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Uncontrolled truck fell into a pit

अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में गिरा

कोटड़ा (उदयपुर). बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात के पास गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर उखलियात सुरंग के समीप तेज रफ्तार से चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिससे चालक व खलासी को चोंटे आई। जानकारी के अनुसार गोगुन्दा की ओर से पिंडवाड़ा की तरफ सामान भरकर तेज गति से जा रहा एक ट्रक उखलियात सुरंग के समीप हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिसमें ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी शंकर लाल राव मय पुलिस जाब्ता एवं हाइवे टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत रहा कि अन्य वाहन हादसे के शिकार होने से बच गए हाइवे क्रेन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।

.............................

शांति भंग में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
झल्लारा. थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी पर करीब १८ मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मांगीलाल कीर निवासी खेराली पर सलूम्बर, झल्लारा, आसपुर, ऋषभदेव, सेमारी तथा सराड़ा सहित करीब आधा दर्जन थानों में १८ प्रकरण दर्ज हैं। मांगीलाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सूचना मिली कि यह आए दिन घर पर व गांव में झगडा करता है। इस पर आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग