scriptUseless ventilators found in PM Care Fund will be audited, Prime Minis | पीएम केयर फंड में मिले बेकार वेंटिलेटर्स की होगी ऑडिट, प्रधानमंत्री ने दिए आदेश | Patrika News

पीएम केयर फंड में मिले बेकार वेंटिलेटर्स की होगी ऑडिट, प्रधानमंत्री ने दिए आदेश

locationउदयपुरPublished: May 16, 2021 09:33:54 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विट कर बताया सही दिशा में उठाया गया कदम

 

- राजस्थान पत्रिका ने लगातार उठाया मामला
- उदयपुर को मिले थे 95 वेंटिलेटर, एक भी काम का नहीं

- राजसमन्द को मिले थे 12, केवल दो काम आए

,
पीएम केयर फंड में मिले बेकार वेंटिलेटर्स की होगी ऑडिट, प्रधानमंत्री ने दिए आदेश,पीएम केयर फंड में मिले बेकार वेंटिलेटर्स की होगी ऑडिट, प्रधानमंत्री ने दिए आदेश
भुवनेश पंड्या

उदयपुर. पीएम केयर फंड में देशभर के चिकित्सालयों में पहुंचे बेकार वेंटिलेटर्स की ऑडिट के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स की ऑडिट करवाने का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने लिखा है कि इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर्स सप्लाई किए गए। राजस्थान पत्रिका ने उदयपुर को मिले 95 व राजसमन्द को मिले 12 बेकार वेंटिलेटर्स का मुद्दा समय-समय पर पुरजोर तरीके से उठाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.