उदयपुर

रुद्रप्रयाग हादसा: पति के एक दिन बाद पत्नी का शव मिला, दोनों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

Uttarakhand Bus Accident: 40 किमी दूर मिला एक और शव, मृतकों की संख्या पांच पर पहुंची, अब भी 7 जने लापता, रेस्क्यू जारी, बस का नहीं चला अब तक पता

less than 1 minute read

उदयपुर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता लोगों में से एक और शव मिल गया। शव घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर श्रीनगर के रतूड़ा के पास मिला। बचाव दलों की ओर से रेस्क्यू अब भी जारी है। फिलहाल नदी में गिरी बस का पता नहीं चला है, वहीं 7 जने अब भी लापता है। हादसे में अब तक 5 जनों की मौत हो चुकी है।

शव उदयपुर के लिए रवाना

हादसे में हताहत लोगों में से वकील भट्टजी की बाड़ी उदयपुर निवासी संजय सोनी का शव शुक्रवार सुबह मिला था। उदयपुर पहुंचने पर अंतिम संस्कार होना था, लेकिन इसी बीच दोपहर 2 बजे वकील की पत्नी चेतना सोनी का शव मिलने की सूचना आई। ऐसे में दोनों का अंतिम संस्कार अब एक साथ करना तय किया है। पोस्टमार्टम के बाद रात 8 बजे चेतना सोनी का शव उदयपुर के लिए रवाना किया गया।

चारधाम यात्रा पर गए थे परिवार

गौतलब है कि दस दिन पहले उदयपुर से चारधाम की यात्रा पर गए परिवार में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के लोग शामिल थे। परिवार में 7 जने उदयपुर और गोगुंदा के निवासी थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी।

Published on:
28 Jun 2025 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर