
एंटीकोरोना वैक्सीनेशन - 20
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. टीका पूरी तरह सुरक्षित है, ना इससे कोई खून का थक्का जमता है और ना ही कोई समस्या है। अब तक जिले में 2 लाख 46 हजार 50 टीके लग गए, लेकिन इससे कोई बीमार नहीं हुआ। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी के लिए ये समझना जरूरी है कि टीका तय आयु वर्ग के लिए बेहद उपयोगी है, संकमण से दूर रखने के लिए ये हर किसी को टीकाकरण करवाना ही चाहिए।
--------
वायरस के आरएनए व प्रोटीन होते है, इसमें से कुछ इस टीके की वैक्सीन में शामिल किया जाता है, ताकि ये टीका लगते है कि अपना शरीर ये समझने लगता है कि अंदर कोरोना वायरस आ गया। ऐसे में शरीर का इम्यून सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है, वह वायरस से लडऩे के लिए तैयार हो जाता है। वायरस आने से पहले ही हमारे अन्दर तैयारी हो जाती है। इससे इम्यूनिटी के साथ ही एंटीबॉडी बनती है और हम कोरोना संक्रमण के बीच भी एहतियात के साथ सुरक्षित रह सकते हैं, लेकिन टीकाकरण करवाना ही चाहिए।
डॉ अंशु शर्मा, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी आरएनटी उदयपुर
----
हमने यहां आरएनटी में अब तक करीब 30 हजार लोगों को टीके लगवा दिए है, एक भी व्यक्ति को कोई समस्या सामने नहीं आई है। किसी को हाथ में हल्का दर्द कुछ दिन रहा है, हल्का बुखार आया और वह ठीक हो गए। 80 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के लोगों को टीके लगाए गए हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं है, हमारा सभी लोगों से कहना है कि सरकार की ओर से तय आयु वर्ग वाले लोगों को निश्चित रूप से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना ही चाहिए।
डॉ कीर्तिसिंह, विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर
--------
जिले में करीब ढाई लाख लोगों को टीके लगे, लेकिन कोई बीमार नहीं हुआ। हल्के- फुल्के माइनर मामलों को छोड़कर कोई ऐसा गंभीर प्रकरण नहीं मिला जिससे टीके से नुकसान या परेशानी हो।
डॉ अंकित जैन, आरसीएचओ उदयपुर
Published on:
02 Apr 2021 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
