
पांच करोड़ से बनेगा वीर तेजाजी मंदिर
कानोड़ (उदयपुर). भींडर के निकटवर्ती गांव चारगदिया में जाट समाज के आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज का भव्य व हाइटेक मंदिर बनेगा। इस पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंदिर निर्माण समिति के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए हाइटेक सुविधाओं के साथ साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार सुबह नींव पूजन किया गया। इस दौरान नव शिला रखने की बोली वरदा पुत्र रामजी जाट बांसड़ा ने लगाई । इसके बाद नव शिला की नींव में स्थापना की गई। यहां सांवलियाजी मंदिर की तर्ज पर विभिन्न तरह के पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। शिल्पकार द्वारा तैयार नक्शे में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। मंदिर के पास सड़क के दूसरी तरफ की जमीन पर आधुनिक पर्यटन स्थल सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा। पर्यटकों के विश्राम के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त पर्यटन स्थल बनेगा जिसमें गार्डन, हॉल सहित अन्य सुविधाएं भी होगी। आचार्य पंडित हीरा लाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से नींव पूजन के साथ ही तेजाजी मंदिर के जीर्णोद्घार के शिलान्यास की नींव रखी गई । इस दौरान तेजाजी समिति अध्यक्ष देवीलाल जाट, उपाध्यक्ष ओंकार लाल जाट बांसड़ा, कोषाध्यक्ष अमरचंद जाट डीलर, भैरूलाल कसानीय, छगन लाल जाट, देवी लाल जाट बांसड़ा, नारायण लाल, उदयलाल, देवीलाल जाट, भैरू लाल जाट, प्रताप जाट, माधुलाल जाट, सुरेश जाट, देवीलाल जाट, राजू जाट, मांगी लाल जाट, बद्रीलाल जाट, कमलेश जाट, रतन जाट, वेणीराम जाट, भावेश जाट, मुकेश जाट, वरदा जाट, हेमराज जाट, नारायण जाट, लालचंद जाट आदि मौजूद थे।
ऐसा होगा तेजाजी मंदिर
तेजाजी मंदिर सांवलियाजी के नक्शे की तरह शिखर मंदिर बनाया जाएगा। जिसमें गर्भगृह, उसके सामने चौकी, पांच गुंबद, तीन गेट होंगे। मंदिर निर्माण में अनुमानित करीब 5 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। उल्लेखनीय है कि मेवाड़ में जाट समाज का वीर तेजाजी की इतनी बड़ी प्रतिमा वाला यह पहला मंदिर बनने जा रहा है। यहां तेजाजी की प्रतिमा नागौर के खरनाल में बनवाई है। जो 11 फीट लंबी और इतनी ही फीट ऊंची है जो करीब नौ टन वजनी है ।
Published on:
17 Dec 2021 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
