कोटड़ा(उदयपुर). बेकरिया थाना क्षेत्र की डांग ग्राम पंचायत के बिलिया गांव में सवारियों से भरे चलते एक तीन पहिया टेंपो में अचानक भीषण आग लग गई। इस पर सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इधर, टेंपो जलकर खाक हो गया।
पुलिस के अनुसार टेंपो चालक सवाराम गरासिया देवला से सवारियों को लेकर तूली का खेत जा रहा था। तभी रास्ते में चलते टेंपो से अचानक धुआं उठने लगा। इसे देख चालक और सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते टेंपो धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चालक सवाराम ने बताया कि आग संभवतया शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। जिसके बाद टेंपो चालक ने बेकरिया पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि टेंपो से धुआं उठता देख सभी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।