
उदयपुर . चित्रकूट नगर स्थित खेल गांव में रेसलिंग एनकाउंटर के दौरान ADM छोगाराम देवासी के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता करने वाले बाउंसर को सुखेर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। बाउंसर अजय गाछी उदयपुर के धानमंडी का ही रहने वाला है,शांति भंग के आरोप में किया बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में शनिवार को आयोजित लाइव रेसलिंग इवेंट एनकाउंटर 18 में बाउंसरों ने ड्यूटी पर तैनात अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) छोगाराम देवासी के साथ ही धक्का-मुक्की कर दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाउंसर ने एडीएम का गिरेबां पकड़ लिया। एडीएम को पहचानने वाले लोग यह देखकर दौडकऱ गए और उन्हें छुड़वाया। लोगों के एकत्रित होने के बाद बाउंसर मौका देखकर भाग निकला, उसे पकडऩे एडीएम भी दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं आया। एडीएम का आरोप है कि इस दरम्यिान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।
उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी लेकिन कार्रवाई करेंगे...करेंगे कहकर टरका दिया। पुलिस का कहना है कि धक्का-मुक्की नहीं हुई, महज बोलचाल हुई थी।
READ MORE: VIDEO: 'एनकाउंटर-18’ के आयोजन में सिर्फ खली को देख लगा पैसा वसूल, बाउंसर्स पर लगे अभद्रता के आरोप, देखें वीडियो
प्रत्यक्षदर्शी की जुबां
तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल के अनुसार उनकी नजर पड़ी तब एक बाउंसर ने एडीएम देवासी का गिरेबां पकड़ रखा था। उनके साथ अभद्रता व धक्कामुक्की हो रही थी। मैं दौडकऱ गया और उससे कहा कि ये एडीएम साहब है, लेकिन वह तो मानने को तैयार भी नहीं हुआ। अपशब्द व गालीगलौच करता रहा। लोग एकत्रित हुए। बाद में एडीएम ने बाउंसर का हाथ पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस से मदद मांगी तो वहां कुछ दूरी पर खड़ा जवान पहुंचा। जवान के आते ही बाउंसर एडीएम का हाथ छुड़वाकर भाग निकला। घटना के बाद एडीएम ने दौडकऱ उसका पीछा भी किया लेकिन अन्य बाउंसरों ने उसे इधर-उधर कर दिया।
भावुक होकर ये बोले थे देवासी
रेसलिंग समापन से पहले मैं बाहर निकलने लगा। एक बाउंसर ने मुझे रोक दिया। मेरा परिचय दिया तो बोला कि मैं नहीं जानता किसी एडीएम को। मैंने कहा कि ठीक है एडीएम को नहीं जानता, लेकिन आम नागरिक के हिसाब से तो बाहर जाने दे। अंदर आने पर पाबंदी होगी, बाहर जाने पर क्यूं? वह नहीं माना और अभद्रता पर उतर आया। बाद में लोग वहां एकत्रित हुए। वह भाग गया। मैंने पुलिस के आला अधिकारियों को भी बताया, हालांकि उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। करेंगे...करेंगे कहकर मुझे टरकाते रहे। बाद में खली ने मेरे से माफी मांगी। खली ने कहा कि बाउंसर उनके स्टॉफ में नहीं है। संभवत: उदयपुर का ही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
25 Feb 2018 03:48 pm
Published on:
25 Feb 2018 03:43 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
